
Anju's VISA application
ग्वालियर. भिवाड़ी (राजस्थान) से अंजू रफाइल पाकिस्तानी प्रेमी नसरूल्लाह से शादी करने का प्लान बनाकर ही निकली थी। अंजू ने वीजा आवेदन में साफ खुलासा किया है उसे शादी के लिए पाकिस्तान जाना है। लेकिन पूरा प्लान बेहद गोपनीय रखा था। उसकी भनक हिंदुस्तानी पति अरविंद और बौना गांव (आतंरी) में पिता ग्याप्रसाद थॉसम को नहीं होने दी। वीजा आवेदन में अंजू ने खुद को होटल का मैनेजर बताया है। बौना गांव (आतंरी) की अंजू थामस परिवार के साथ जांच ऐजसियों के लिए पहेली बन गई है। अंजू का मकसद सिर्फ शादी के लिए पाकिस्तान जाना है या उसके इरादे कुछ और भी हैं। एपीसोड़ में अहम सवाल है अंजू को पाकिस्तान का वीजा इतनी आसानी से कैसे मिल गया। दोनों देशों के बीच ताजा हालात की वजह से वहां से आने जाने वालों को वीजा लेने में पसीने छूट जाते हैं। अंजू के परिवार और पति को पता तक नहीं चला और उसे पाकिस्तान जाने की हरी झंडी मिल गई।
पाकिस्तान भेजे बीजा आवेदन में भी झूठ
अंजू ने पाकिस्तान जाने के लिए हर कदम पर झूठ और फरेब किया है। उसने परिवार से नसरूल्ला से मेलजोल छिपाया। पाकिस्तान के लिए रवाना होते समय हिंदुस्तानी पति अरविंद से झूठ बोला कि जयपुर में सहेली के यहां जा रही है। जबकि जयपुर में उसकी सहेली नहीं है। इसके अलावा पाकिस्तान सरकार को वीजा के लिए भेजे आवेदन में भी उसने खुद को अविवाहित बताया है। इसलिए पति की जगह पिता ग्याप्रसाद का नाम लिखा है।
पाकिस्तानी को भेजे आवेदन का ब्यौरा
पाकिस्तान आंतरिक मंत्रालय को अंजू ने वीजा के लिए भेजे आवेदन में अपनी लोकेशन दिल्ली लिखी है। नाम में सिर्फ अंजू और पति की बजाए पिता का नाम लिखा है। खुद को होटल मैनेजर बताया है। पासपोर्ट नंबर यूप 7921441 और जाने के मकसद में लिखा शादी के लिए पाकिस्तान आना है इसलिए विजिट वीजा चाहिए।
दोनों देशों के वीजा आवेदन में भी अंतर
भारत से पाकिस्तान जाने के लिए वीजा आवेदन में अंजू ने पिता ग्याप्रसाद के साथ पति अरविंद का नाम भी दर्ज कराया है। इसमें नौकरी में होटल मैनेजर की जगह प्राइवेट जॉब लिखा है। लेकिन पाकिस्तान जाने का मकसद दर्ज नहीं है।
Published on:
29 Jul 2023 12:00 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
