27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anju Thomas फोन पर पति को गालियां दे रही अंजू, जानिए नसरुल्लाह के बारे में क्या कह रहे उसके बच्चे

Anju Thomas ग्वालियर की रहनेवाली अंजू थॉमस पाकिस्तान क्या चली गई, दुनियाभर में चर्चित हो गई। पाकिस्तान में उसने फातिमा बनकर अपने प्रेमी नसरुल्लाह से बाकायदा निकाह कर लिया है।

2 min read
Google source verification
anju1.png

अंजू थॉमस

Anju Thomas ग्वालियर की रहनेवाली अंजू थॉमस पाकिस्तान क्या चली गई, दुनियाभर में चर्चित हो गई। पाकिस्तान में उसने फातिमा बनकर अपने प्रेमी नसरुल्लाह से बाकायदा निकाह कर लिया है। उसपर वहां तोहफों की बारिश की जा रही है। कोई मकान दे रहा है तो कोई नौकरी का प्रस्ताव दे रहा है। इधर एमपी पुलिस की स्पेशल ब्रांच अंजू थॉमस पर हो रही मेहरबानियों की जांच करने में लग गई है। इस बीच अंजू ने अपने भारतीय पति अरविंद से बात की और उसे खूब गालियां भी सुनाईं।

राजस्थान के भिवाडी में रह रहे अरविंद के अनुसार करीब 4 दिन पहले अंजू ने मोबाइल पर वॉट्सएप पर कॉल किया था और बच्चों से बात कराने को कहा था। जब अरविंद ने मना कर दिया तो अंजू बिफरा उठी। उसने अरविंद को फोन पर ही गालियां बकना शुरु कर दिया। दोनों की वॉट्सएप पर हुई
वीडियो कॉलिंग जमकर विवाद हुआ।

करीब डेढ मिनट की बातचीत में अरविंद मीणा ने जहां अंजू को धोखेबाज कहा वहीं उसने भी अपने हिंदुस्तानी पति को कई बार धमकाया। अंजू ने
अरविंद से साफतौर पर कह दिया है कि वह अपने बच्चों को भी पाकिस्तान ले जाएगी। उसने यह भी कहा कि बच्चे मेरे हैं, उन पर मेरा हक है। जब अरविंद ने बच्चों से बात कराने से भी मना कर दिया तो अंजू गुस्सा हो उठी और उसने पूर्व पति को गालियां बकनी शुरु कर दी।

अरविंद कह रहा है कि मैं किसी भी हालत में अपने बच्चे उस धोखेबाज औरत को नहीं दूंगा। बच्चों को मैं ही रखूंगा। अरविंद के अनुसार बच्चे अंजू का चेहरा भी नहीं देखना चाहते हैं। उसकी बेटी कह रही है कि मां मेरे लिए मर चुकी है। अंजू के नए पाकिस्तानी पति के बारे में बेटी का कहना है कि वह किसी नसरुल्लाह को नहीं जानती। अरविंद ने बताया कि फोन पर भी अंजू गाली-गलौज कर रही है, धमका रही है। उसने वापस लौटने पर अंजू को अपने साथ रखने से साफ इंकार कर दिया है।