
ग्वालियर। शहर में आवारा श्वान की बढ़ती संख्या पर चिंता जताते हुए नगर निगम अब पीपी मॉडल पर शहर डॉग सेंटर बनाएगा। जिससे शहर में घूमने वाला आवारा कुत्ते राह चलते लोगों को नुकसान न पहुंचाएं। यह निर्देश नगर निगम आयुक्त ने पत्रिका में 'आंकड़े: हर दिन कुत्तों के काटने के 50 केस, निगमः रोज 20 कुत्तों को पकड़कर नसबंदी' शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद नगर निगम कमिश्नर मंगलवार को बैठक कर दिए।
नगर निगम कमिश्नर ने कहा पीपीपी मॉडल पर शहर में डॉग सेंटर बनाए जाएं। इस डॉग सेंटर में लगभग 100 कुत्तों को रखने की व्यवस्था की जाए। इस दौरान डॉ. उपेंद्र यादव ने गाटर वाली पुलिया व पड़ाव पुल के नीचे खाली पड़ी जगह पर डॉग सेंटर बनाए जाने का सुझाव दिया। जिस पर आयुक्त ने तीन दिन में प्रस्ताव बनाकर देने के निर्देश दिए गए। यह डॉग सेंटर करीब चार लाख रुपए में तैयार होगा। डॉग सेंटर में लाइट, पानी, ओटी, दवाई व लैब सहित तमाम इंतजाम किए जाएंगे। यह डॉग सेंटर एनजीओ के माध्यम से संचालित किए जाएंगे।
आम लोगों को भी फायदा
सेंटर पर नसबंदी करने के बाद कुत्तों को वापस छोड़ दिया जाएगा। इसमें शहरवासी भी अपने डॉग को लाकर उसका इलाज, धुलाई, बालों की कटिंग पैसे देकर करा सकेंगे। साथ ही आयुक्त ने मदाखलत को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आवारा श्वानों को पकड़ने के लिए नियमित रूप अभियान चलाया जाए।
अन्य डॉग सेंटर भी बनाए जाएंगे
शहर में कुत्तों की संख्या बढ़ती है तो शहर में अन्य स्थानों पर भी जाएंगे। फिलहाल दो स्थानों को चिह्नित किया गया है। अभी चार स्थानों का और चयन किया जाना है।
Published on:
23 Mar 2022 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
