
jiwaji university
ग्वालियर।
जीवाजी यूनिवर्सिटी (जेयू)
में
बीडीएस फोर्थ ईयर के छात्रों
ने परीक्षा कार्यक्रम घोषित
करने के लिए रजिस्ट्रार डॉ.आनंद
मिश्रा से गुहार लगाई। छात्रों
का कहना था कि अगर उनका मार्च
तक रिजल्ट क्लीयर नहीं हुआ
तो वे पीजी डिग्री के लिए आवेदन
नहीं कर पाएंगे। क्योंकि उनके
इंट्रेंस एग्जाम के लिए पहले
यूजी की डिग्री क्लीयर करना
जरूरी है।
छात्रों
की बात सुनने के बाद डॉ.मिश्रा
ने परीक्षा नियंत्रक डॉ.राकेश
कुशवाह और डीआर अरुण चौहान
को बुलाया। उनका कहना था कि
वे छात्रों से बात कर चुके
हैं, शाम
पर फोर्थ सेमेस्टर परीक्षा
का नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा।
छात्र पहले अपना परीक्षा फॉर्म
भरें,उसके
बाद परीक्षा कराई जाएगी,
लेकिन
छात्र अपनी जिद पर अड़े रहे।
उनकी मांग थी कि टाइम टेबल भी
जल्द अपलोड कर दिया जाए,ताकि
वे परीक्षा की तैयारी कर सकें।
तब अधिकारियों ने टाइम टेबल
अपलोड के लिए एक सप्ताह का समय
मांगा।
पोर्टल
फेल, नहीं
भर पाए परीक्षा फॉर्म
सोमवार
के दिन एमपी ऑनलाइन के पोर्टल
का सर्वर डाउन रहने से एमफार्मा
और एमटेक प्रथम सेमेस्टर के
परीक्षा फॉर्म छात्र नहीं भर
पाए। जब कि इन परीक्षा फॉर्म
भरने की अंतिम तिथि 10
जनवरी
है। परीक्षा नियंत्रक डॉ.राकेश
कुशवाह ने संबंधित अधिकारियों
को लिंक खोलने के निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने छात्रों से
कहा कि वे शाम से परीक्षा फॉर्म
भरना शुरू कर दें। अगर सर्वर
ने काम नहीं किया तो वे परीक्षा
फॉर्म भरने की तिथि आगे बढ़ा
देंगे।
'बीडीएस
में हमारा प्रयास था कि हम
फोर्थ के साथ सेकिण्ड सेमेस्टर
की परीक्षाएं एक साथ कराएं।
लेकिन छात्रों की मांग पर हम
फोर्थ सेमेस्टर के परीक्षा
फॉर्म भरने के लिए लिंक आज रात
से खोल देंगे। छात्रों को
परेशान होने की जरूरत नहीं
है।'
- डॉ.
राकेश
कुशवाह,परीक्षा
नियंत्रक,जेयू
Published on:
10 Jan 2017 01:30 am
