
ग्वालियर/श्योपुर। सेना के काफिले में शुमार एक वाहन में शिवपुरी-श्योपुर सवाई माधोपुर हाईवे पर कराहल के निकट रविवार की दोपहर अचानक से आग लग गई।जबकि सेना का यह काफिला उत्तरप्रदेश के ललितपुर बवीना कैंप से राजस्थान की ओर जा रहा था। आग की घटना के बाद काफिले को रोककर जवानों ने उस पर वहीं पास ही मौजूद भीमनगर के ग्रामीणों के सहयोग से काबू तो महज 10 मिनट से भी कम समय में पा लिया। लेकिन काफिला इसके बाद भी करीब चार घण्टे तक मौके पर ही खड़ा रहा। सुरक्षा अहतियात के लिहा से इस पूरे क्षेत्र को सेना ने अपने अधिकार क्षेत्र में ले लिया।
इसी बीच हादसे की सूचना पर पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हो गया और तीन थानों की पुलिस मय फायर बिग्रेड के मौके पर पहुुंच गई। जहां पर पुलिस ने इसके बाद ट्रैफिक को डायवर्ट कराते हुए सुचारू किया। हालांकि घटना की पुष्टि करने और इस बाबत सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है। जबकि सेना के काफिले में मौजूद जवान और अफसरों ने आग पर काबू पाए जाने के बाद नागरिकों को काफिले से दूर कर दिया और किसी से भी इस बाबत कुछ भी बात नहीं की। रविवार की दोपहर कराहल के पास से सेना का काफिला निकला। जिसमें करीब 50 वाहन शामिल थे। जब यह काफिला कराहल के पास से गुजर रहा था, तभी एक 12 ***** के ट्रोले में आग लग गई।
जिसे देखते ही तत्काल काफिले को रोकते हुए जवानों ने आग पर काबू पाना शुरू किया। इस घटना को पास ही मौजूद भीमनगर के ग्रामीणों ने जब देखा तो वह भी गाडिय़ों से पानी लेकर घटना स्थल पर पहुंचे और आग को बुझाने में सेना का सहयोग किया। करीब 10 मिनट से भी कम समय में आग को पूरी तरह से बुझाकर सेना ने सबकुछ सुरक्षित कर लिया और पूरे क्षेत्र को अपने काबू में ले लिया तथा नागरिकों को वहां से दूर कर दिया। इस दौरान सुरक्षा लिहाज से सेना के जवान अपना काम करते रहे।
ट्रोले में मौजूद था मिसाइल लांचर
बताया जा रहा है कि सेना के जिस वाहन में आग लगी थी। उस पर रॉकेट लांचर रखा हुआ था और यही वजह है कि इस घटना के बाद एकदम से हड़बड़ी पैदा हो गई। इसकी कोई पुष्टि नहीं कर रहा है।
Published on:
04 Feb 2018 06:13 pm

बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
