
ग्वालियर. ग्वालियर में एक बार फिर शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ ज्यादती किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक सेना में जवान है जिसकी पोस्टिंग वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश में है। जिसने अपनी भाभी की बहन के साथ ही प्यार का नाटक कर शादी का वादा कर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया था।
भाभी की बहन से झूठी मोहब्बत
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नारायण विहार की रहने वाली 22 साल की युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि मोहित शर्मा नाम का युवक सेना का जवान है, वह अरुणाचल प्रदेश में तैनात है और रिश्ते में उसकी बहन का देवर है। रिश्तेदारी के चलते उसकी पिछले 4 साल से जान पहचान थी और इसी का फायदा उठाकर उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया। शादी का वादा कर मोहित ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए ।
शादी के बात करने के बहाने होटल में बुलाया
पीड़िता ने बताया कि बीते दिनों मोहित ने उसे एक होटल में ये कहकर बुलाया था कि शादी की बात करनी है। जब वो होटल में पहुंची तो वहां भी मोहित ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर जब उसने शादी के लिए मोहित पर दबाव बनाया तो वो शादी के वादे से मुकर गया और शादी करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी मोहित को गिरफ्तार कर लिया है।
देखें वीडियो- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा स्कूल में मैडम का ये डांस
Published on:
21 May 2023 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
