24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलाकारों ने समझी सेट, मेकअप और कॉस्ट्यूम की बारीकियां

आर्टिस्ट कम्बाइन इंस्टीट्यूट ऑफ परफार्मिंग आर्ट की ओर से नाट्य मंदिर में 'दृश्य निर्माण प्रक्रिया' विषय पर अतिथि व्याख्यान माला का आयोजन किया जा रहा हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
कलाकारों ने समझी सेट, मेकअप और कॉस्ट्यूम की बारीकियां

कलाकारों ने समझी सेट, मेकअप और कॉस्ट्यूम की बारीकियां

ग्वालियर. आर्टिस्ट कम्बाइन इंस्टीट्यूट ऑफ परफार्मिंग आर्ट की ओर से नाट्य मंदिर में 'दृश्य निर्माण प्रक्रिया' विषय पर अतिथि व्याख्यान माला का आयोजन किया जा रहा हैं। इस कार्यशाला में गुरुवार को एक्सपर्ट धीरज सोनी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को मंच पर नाटक के दृश्यों पर ब्लॉकिंग के माध्यम से तैयार करने की युक्ति बताई। उन्होंने भाग ले रहे प्रतिभागियों को बताया कि रंगमंच में हर शैली की ब्लॉकिंग की प्रक्रिया अलग होती है। उन्होंने ब्लॉकिंग की सभी डिजाइनों के अलग-अलग तत्वों को समझाया। इसके लिए सेट, कॉस्ट्यूम और मेकअप की बारीकियों एवं रंगमंच में इसके महत्व से अवगत कराया। ब्लॉकिंग की प्रक्रिया शकील अख्तर द्वारा लिखे गए नाटक 'मोनिया द ग्रेट' के एक अंश के माध्यम से समझाया, जिसमें मोनिया श्रवण कुमार की कथा बायस्कोप पर देखकर प्रभावित होता है और फिर सत्य हरिश्चन्द्र नाटक का मंचन भी उस पर गहरी छाप छोड़ता है।

हेरिटेज वॉक में देखे मॉन्युमेंट्स

ग्वालियर. इंटेक की ओर से आयोजित दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन किया गया। कार्यशाला के दूसरे दिन के शिक्षकों को मोती महल में हेरिटेज वॉक पर ले जाया गया। ग्वालियर के इतिहास और विरासत पर मोतीमहल में डॉ. एचबी माहेश्वरी ने हेरिटेज से संबंधित जानकारी दी। हेरिटेज वॉक का नेतृत्व इंटेक ग्वालियर चेप्टर के सह संयोजक विकास सिंह ने किया। हेरिटेज वॉक के बाद टीचर्स के बीच एक्टिव हेरिटेज क्लब बनाने पर विचार विमर्श हुआ। कार्यक्रम में नीलकमल माहेश्वरी, सह संयोजक विकास सिंह और स्कूल के निदेशक सोनल सिंह व प्रिंसिपल अनीता सेठ उपस्थित थे।