
दो अपराधियों को प्रायश्चित के रूप में 20-20 फलदार पौधे रोपकर करनी होगी देखभाल
ग्वालियर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने चार आदतन अपराधियों को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धाराओं के तहत जिला बदर करने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही दो आदतन अपराधियों को प्रायश्चित के रूप 20 - 20 फलदार पौधे रोपने और उनकी देखभाल करने के आदेश दिए हैं। रावण बघेल निवासी रामप्रसाद का पुरा एवं अतर सिंह किरार निवासी ग्राम खुरैरी बड़ागांव को पौधे रोपने का आदेश मिला हैं उन्हें संबंधित पुलिस थाने में इस आशय की जानकारी देनी होगी कि उनके द्वारा आदेश का पालन किया जा रहा है।
आदतन अपराधी भीम उर्फ चरन सिंह जादौन निवासी चन्दनपुरा बिरलानगर हजीरा को एक साल के लिए जिला बदर कर दिया है। इसी तरह घनश्याम बाथम निवासी खेड़ापति मंदिर के पास, दीपू उर्फ बैहरा निवासी रेलवे कॉलोनी लोको पड़ाव व सोनू उर्फ विक्टर जाटव निवासी श्रीनगर कॉलोनी ठाठीपुर को 6 - 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है। इन सभी आदतन अपराधियों के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई है।
Published on:
27 Sept 2023 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
