
ग्वालियर. लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान में अब नए कुलपति की नियुक्ति के लिए नए सिरे से कवायद शुरू हो गई है। खेल मंत्रालय ने पिछली बार की मांगे आवेदन की प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है और फिर से आवेदन मांगने के लिए विज्ञापन निकाला है। करीब एक साल पहले विज्ञापन निकालकर कमेटी ने नामों को छांट लिया था, लेकिन उसके बाद अब तक कुछ नहीं हुआ, अब फिर से नई प्रक्रिया शुरू हो गई है।
LNIPE संस्थान पिछले दो साल से प्रभारी कुलपति के भरोसे चल रहा है। सितंबर-20 में कुलपति प्रो. दुरेहा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अब तक प्रभारी के तौर पर एसएस मुखर्जी, एलएन सरकार और उसके बाद अब कार्यवाहक कुलपति के रूप में प्रो. विवेक पांडेय पदस्थ हैं।
स्थाई कुलपति न होने से हो रहीं परेशानियां
एलएनआईपीई में स्थाई कुलपति नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां नई नियुक्ति नहीं हो पा रही है। इसके अलावा नए निर्माण भी नहीं हो पा रहे हैं। कई महत्वपूर्ण निर्णय के लिए मंत्रालय को भेजना पड़ रहे है, जिसमें काफी समय लग रहा है।
करीब तीन साल से प्रभारी कुलसचिव
एलएनआईपीई में प्रभारी कुलपति के साथ ही प्रभारी कुलसचिव के भरोसे चल रहा है। यहां कुलसचिव का भी पद करीब तीन साल से खाली पड़ा हुआ है। यह स्थाई कुलसचिव के रूप में जनक थे, लेकिन उन्होंने भी पांच माह में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था उसके बाद अब तक प्रभारी कुल सचिव के भरोसे ही संस्थान चल रहा है।
विज्ञापन देकर मांगे थे आवेदन
कुलपति दुरेहा के कार्यकाल समाप्त होने के बाद एलएनआईपीई में कुलपति की स्थाई नियुक्ति के लिए मंत्रालय ने आवेदन मांगे थे। जिसमें कई प्रोफसर ने आवेदन किए थे। आवेदन आने के बाद उनके नामों को कमेटी ने छांट लिया था और उन नामों इंटरव्यू करना था, लेकिन इसके बाद केन्द्रीय खेल मंत्री को हटा दिया और कोविड-19 के कारण प्रक्रिया ठंडे बस्ते में चली गई।
फिर प्रभारी कुलपति के हाथों में रहेगी कमान
प्रभारी कुलपति प्रो. एस मुखर्जी ने सितंबर-20 में कार्यभार ग्रहण किया था। प्रभारी कुलपति का कार्यकाल छह महीने का था और मार्च में समाप्त हो गया था, लेकिन उसके बाद फिर से उनके कार्यकाल को बढ़ा दिया गया, लेकिन अब प्रभारी कुलपति मुखर्जी सितंबर माह में सेवानिवृत्त हो गए और उसके बाद पूर्व कुलसचिव प्रो. एलएन सरकार को प्रभारी कुलपति की जिम्मेदारी सौंपी गई उसके बाद वे भी सेवानिवृत्त हो गए। अब वर्तमान में प्रो. विवेक पांडेय को कार्यवाहक कुलपति के रूप में चार्ज दे रखा है। संभवत: एक-दो महीने में कौन कुलपति होगा तय हो जाएगा।
Published on:
21 Jul 2022 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
