पति से गुजर के लिए पैसा मांगना बन गया मौत
ग्वालियरPublished: Oct 01, 2022 05:45:50 pm
दुधमुंहे बेटे की हालत में सुधार


पति से गुजर के लिए पैसा मांगना बन गया मौत
ग्वालियर। पति से गुजर के लिए पैसा मांगना करिश्मा खां की मौत बन गया। 20 घंटे जिदंगी और मौत से जूझने के बाद उसने दम तोड़ दिया। करिश्मा और उसके डेढ़ महीने के दुधमुंहे बेटे को गुरूवार दोपहर उसकी सास रजनी ने पेट्रोल छिडक़र जिंदा जला दिया था।