20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना नाली के पाइप डाले बना दी डामर रोड

ये कैसा कायाकल्प... नालछा दरवाजा में बिना मेजरमेंट बना दी सड़क, नगर पालिका अध्यक्ष ने सड़क की गुणवत्ता पर उठाए थे सवाल

2 min read
Google source verification
बिना नाली के पाइप डाले बना दी डामर रोड

बिना नाली के पाइप डाले बना दी डामर रोड

धार. शहर में लाखों रुपए खर्च करके डामरीकरण किया जा रहा है। इसमें गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पिछले दिनों शिकायत के बाद पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव यादव और नगर पालिका अध्यक्ष नेहा महेश बोडाने त्रिमूर्ति नगर पहुंचे थे और सड़क की गुणवत्ता पर प्रश्न उठाए थे। नगर पालिका को काया कल्प में दो चरणों में सड़कें बनना है। शहर के अलग-अलग हिस्सों में 25 रोडें बनेंगी। इसकी लागत सात करोड से अधिक हैं।

निकलने में आ रही है दिक्कतें
गांधी कालोनी के चौराहे से लेकर वाल्मीकि मंदिर तक डामरीकरण
किया है। ये भी गडबड ही नजर आ रहा है। एक साथ तीन नालियां खुली पडी हैं। सड़क बनाने के पूर्व इसमें पाइप नहीं डाले गए। आगे एक साथ कम दूरी पर दो नालियां है। इसे पार करने में वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।
नानेवाडी में भी हाल बेहाल : नानेवाडी में भी सड़क में गडबडी है। दरअसल ठेका किसी अन्य फर्म ने लिया है और काम शहर का ठेकेदार कर रहा है। यहां पर एक तरफ दो लेयर तो कई जगह एक लेयर ही डाली गई है। &पूर्व में बसस्टैंड से लेकर नालछा दरवाजा तक बनाई जा रही थी। अचानक इसका विरोध होने पर सड़क गांधी कालोनी से वाल्मीकि मंदिर तक बनाई गई। नालियों में पाइप डाल दिए जाएंगे।
मयंक म्हाले, उपाध्यक्ष नगर पालिका

&बसस्टैंड से नालछा दरवाजा वाली सड़क बनाने का लोगों ने मना कर दिया था। जिसके कारण गांधी कालोनी से वाल्मीकि मंदिर तक बनाई गई है। नालियों में पाइप डालना बाकी है। दो नालियों को बंद कर एक में बडा पाइप डालकर उसकी उचित निकासी की दी जाएगी।
राकेश बैनल, इंजीनियर

क्षेत्र में नर्मदा पेयजल योजना के लिए सर्वे होने लगा
गंधवानी. गंधवानी विकासखंड के कई गांव में पेयजल के लिए नर्मदा की पाइप लाइन बिछाई जाने का प्रोजेक्ट प्रस्तावित है। इसके लिए वर्तमान में सर्वे कार्य चल रहा है। टीम फिलहाल यह सर्वे कर रही है कि पाइप लाइन कितनी दूरी से लानी होगी, उसका नाप किया है। टीम के 3 पाइप लाइन की दूरी का अंदाजा लगाकर फोटो और वीडियो ग्राफी से प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर रहे है।