25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज रात होगी सितारों की बारिश-आसमान में टूटते हुए दिखेंगे तारे

अगर आपने कभी टूटते हुए तारे नहीं देखे हैं, तो आज की रात आपके लिए सबसे खास होगी, आज रात आसमान में एक खगोलीय घटना होगी, जिसमें आप टूटते हुए तारों की बारिश देख सकेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
tare.jpg

आज रात को आप आसमान में टूटते हुए तारों की बारिश का नजारा देख सकते हैं, मध्यप्रदेश की सांइस एक्सपर्ट ने बताया कि रात के समय छत या खुले स्थान पर जाकर आप सितारों के टूटने की इस घटना को देख सकते हैं, वैसे तो संभवना रात 2 से 3 बजे के बीच की है, लेकिन थोड़ा बहुत समय आगे पीछे भी हो सकता है, ये स्थित मध्यप्रदेश सहित पूरे भारत में नजर आने की संभावना है।

आसमान में शनिवार की रात अनोखी खगोलीय घटना होने जा रही है। इस दिन सितारों की बारिश होगी। इस उल्कावृष्टि को भारत के सभी हिस्सों में देर रात 2 से 3 बजे के बीच में बिना किसी उपकरण की मदद से देखा जा सकता है। साल में इस समय होने वाली उल्कावृष्टि या 'टूटते तारों की बारिश’ को पर्सेड कहा जाता है।

नासा की वेबसाइट के अनुसार, यह ‘मेटीओर शावर’ या उल्कावृष्टि यों तो 17 जुलाई से शुरू हो चुकी है मगर 12-13 की रात 100 से 150 रंग-बिरंगे सितारे धरती की तरफ आते दिखेंगे। बनारस के एस्ट्रो ब्वॉय वेदांत पांडेय ने बताया कि इस उल्कावृष्टि को 'पर्सेड’ नाम देने के पीछे इसकी उत्पत्ति है। आमतौर पर पृथ्वी के क्षुद्र ग्रहों की कक्षा के नजदीक आने से उल्कावृष्टि होती है। इस बार बरसने वाले उल्कापिंड स्विफ्ट टटल नामक धूमकेतू का हिस्सा हैं। इस उल्कावृष्टि को 'मेटीओर किंग’ भी कहा जाता है क्योंकि इसे आंखों से साफ देखा जा सकता है।