
M[P के इस शहर में आज 22 जगह थमेगा ट्रैफिक, यहां देखें रूट प्लान
ग्वालियर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थियां यात्रा के दौरान दोपहर एक बजे शाम पांच बजे तक शहर के कई रास्तों को डायवर्ट किया जाएगा और करीब २२ स्थानों पर ट्रैफिक बाधित होगा। इस दौरान ट्रैफिक को किसी भी प्वाइंट पर सिर्फ उतनी देर के लिए रोका जाएगा जितना समय यात्रा सड़क वहां से गुजरने में लेगी।
इन स्थानों पर थमेगा ट्रैफिक
कलश यात्रा हवाई अड्डे से शुरू होगी तब भिण्ड से आने वाला ट्रैफिक एयरफोर्स स्टेशन गेट, दीनदयालनगर के अंदर से आने वाला यातायात और पानी की टंकी तिराहे से गोला का मंदिर जाने वाले यातायात को रोका जाएगा। इसी तरह गोला का मंदिर से यात्रा गुजरेगी तब बिरलानगर, गोला का मंदिर थाने और स्टेशन बजरिया से गोला का मंदिर आने वाला ट्रैफिक थमेगा। एजी आफिस से अचलेश्वर तक यात्रा के गुजरने तक इस रूट पर लश्कर, झांसी रोड, मुरार से आने वाला इंदरगंज चौराहे से दालबाजार तक यात्रा के निकलने के दौरान अचलेश्वर मंदिर रूट, जयेन्द्रगंज, ओल्डहाईकोर्ट और राजपायगा रोड पर ट्रैफिक रुकेगा।
नया बाजार से बाड़े तक यात्रा के पहुंचने में हुजरात पुल, दौलतगंज, नयाबाजार में और बाडे से गश्त का ताजिया तक गुजरने में बाडा, नई सड़क, राममंदिर, छप्परवाला पुल पर ट्रैफिक रुकेगा। शिंदे की छावनी से फूलबाग तक यात्रा के निकलने पर इस दौरान इस रूट पर यातायात बाधित रहेगा।
रूट होगा डायवर्ट
डीएसपी ट्रैफिक विक्रम सिंह कनपुरिया के मुताबिक जब यात्रा गोला का मंदिर से रेसकोर्स रोड के लिए चलेगी उस दौरान लश्कर से गोला का मंदिर जाने वाला यातायात हजीरा होकर डायवर्ट रहेगा। सिटी सेंटर में यात्रा के प्रवेश करने पर फूलबाग से गोला का मंदिर और गांधी रोड का रास्ता खोल दिया जाएगा। इस दौरान सिटी सेंटर का ट्रैफिक को गांधी रोड से डायवर्ट होगा। इंदरगंज से बाड़े तक यात्रा के गुजरने पर इस रूट का यातायात सटे हुए दूसरे रास्तों से डायवर्ट होगा।
अटल जी अस्थियां को लेकर यह है व्यवस्था
आम जन के लिए 60 फुट चौड़ा और 165 फुट लंबा पंडाल लगाया गया है।
पंडाल दो भागों में बांटा गया है, मैदान में 3 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं।
आसपास खुली जगह छोड़ी है, यहां ज्यादा भीड़ होने पर लोग खड़े हो सकेंगे।
भाजपा ने 5 हजार कार्ड ग्रामीण क्षेत्र में और 10 हजार कार्ड शहर में बटवाए हैं।
वीआईपी व्यवस्था
अस्थिकलश रथ को फूलबाग चौराहे की ओर से मंच पर ला जाएगा।
सीएम सहित वीआईपी चिडि़याघन की ओर से आयोजन स्थल पर आएंगे।
सभी के कारकेड जल बिहार के पास स्थित मुख्य सड़क पर खड़े होंगे।
सभा में भाषण देने के बाद वीआईपी श्रद्धांजलि देंगे।
Published on:
22 Aug 2018 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
