8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

घर आई अटलजी की अस्थियां,नमन करने उमड़ा शहर

घर आई अटलजी की अस्थियां,नमन करने उमड़ा शहर

2 min read
Google source verification
atal bihari vajai

घर आई अटलजी की अस्थियां,नमन करने उमड़ा शहर

ग्वालियर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां बुधवार को उनके घर ग्वालियर पहुंचीं। दोपहर करीब ३ बजे अटल अस्थि कलश लेकर उनकी दत्तक पुत्री नमिता भट्टाचार्य, दामाद रंजन भट्टाचार्य,पौत्री निहारिका और भांजे अनूप मिश्रा विमानतल पर पहुंचे। इसके बाद शहर के मुख्य मार्गों पर अस्थि कलश यात्रा निकाली गई। अटलजी की अस्थियों को नमन करने शहर उमड़ आया।

यह भी पढ़ें : आज घर आएंगी अटलजी की अस्थियां,नम आंखों से लाड़ले को विदा देने उमड़ेगा शहर

फूलबाग मैदान पर हुई श्रद्धांजलि सभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अटलजी के जाने से ग्वालियर ही नहीं,देश और प्रदेश के करोड़ों हृदय सूने हो गए हैं।

यह भी पढ़ें : अटलजी का अस्थि कलश शहर में,आज यहां से गुजरने से पहले जरूर पढ़ लें यह खबर

केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा, अटलजी का अपनत्व ऐसा था कि जो उनसे मिलता,उनका हो जाता था।

यह भी पढ़ें : अटली जी की बेटी नमिता सहित भाजपा के कई नेता शहर में,सीएम शिवराज भी होंगे शामिल

अनूप मिश्रा ने कहा कि अटलजी ने पूरे विश्व के लोकतंत्र में सबको साथ लेकर चलने का उदाहरण प्रस्तुत किया। सभा में प्रदेश के कई मंत्री,अटलजी के भतीजे दीपक वाजपेयी, भतीजी कांति मिश्रा सहित अन्य परिजन मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : बेटी नमिता और भांजे अनूप लेकर आए अटलजी का अस्थि कलश,पुष्पवर्षा कर दी श्रद्धांजलि,देखें वीडियो

24 को अस्थित कलश चंबल में प्रवाहित
जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा ने बताया कि सभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, प्रदेश के मंत्री जयभान सिंह पवैया, मायासिंह, नारायण सिंह आदि मौजूद रहेंगे। 23 अगस्त को अस्थि कलश मुखर्जी भवन में आम जन के दर्शनार्थ रखा जाएगा और 24 अगस्त को चंबल में प्रवाहित किया जाएगा।

कार्यक्रम पर न हो राजनीति
केन्द्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि, अटल जी के विचार, उनकी उदारता, जीवन पद्धति, विद्वता और उनका व्यक्तित्व हमारे लिए प्रेरणा स्रोत रहेंगे। उन्होंने कहा कि अटल अस्थि कलश यात्रा के दौरान किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए, यह पूरी तरह से सामाजिक है। महापौर विवेक शेजवलकर ने कहा कि अस्थि कलश के दर्शन सभी कर सकें, इसलिए शहर के हर हिस्से को शामिल कर रूट बनाया गया है। संभागीय संगठन मंत्री शैलेंद्र बरुआ ने कहा कि कार्यक्रम की रचना इस प्रकार की गई है कि पूरा शहर श्रद्धांजलि दे सकेगा।