20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एटीएम कार्ड से ठगी करने की इन युवकों के पास थी ऐसी ट्रिक,अधिकारी भी रह गए हैरान

एटीएम कार्ड से ठगी करने की इन युवकों के पास थी ऐसी ट्रिक,अधिकारी भी रह गए हैरान

2 min read
Google source verification
police

एटीएम कार्ड से ठगी करने की इन युवकों के पास थी ऐसी ट्रिक,अधिकारी भी रह गए हैरान

ग्वालियर। क्राइम ब्रांच की टीम ने एक अन्तर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्य पकड़े हैं। यह गिरोह बैंक कर्मचारी बनकर लोगों से एटीएम कार्ड का नंबर और ओटीपी पूछकर उनके खाते से पैसे निकाल लेते थे। उसी रकम से पेटीएम बॉलेट द्वारा मोबाइल रीचार्ज और बिजली के बिल भरा करता था। गिरोह का सरगना अभी पुलिस के हाथ नहीं आ सका है। एएसपी पंकज पांडे ने बताया 28 सितंबर को सुधीर कुमार सरीन ने शिकायत दर्ज कराई कि उनका एटीएम कार्ड का नंबर पूछकर उनके खाते से रकम पार कर दी गई।

यह भी पढ़ें : Breaking : कमलनाथ सरकार की बढ़ी मुसीबत,दिग्गज नेता को मंत्री न बनाने पर प्रदर्शन,सडक़ों पर उतरे लोग

पुलिस टीम उस गिरोह को तलाश करने में जुट गई। मालूम चला सुधीर के खाते से रकम पेटीएम वॉलेट में डाली गई। यह भी पता चला कि उक्त रकम से बिजली के बिल और मोबाइल रीचार्ज हुए है। इसके बाद पुलिस ने हरियाणा जाकर ग्राम मोहना सोनीपत निवासी नीरज सैनी, गा्रम बैयापुर निवासी पवन कौशिक और हरदेवनगर दिल्ली निवासी ज्ञानेन्द्र सिंह को दबोच लिया।

यह भी पढ़ें : कमलनाथ के मंत्रिमंडल में अंचल से सिंधिया खेमे के चार मंत्री,दिग्गी समर्थकों में खलबली

पूछताछ की तो पता चला गिरोह का सरगना चीनू उर्फ विकास गोयल है। हालांकि चीनू अभी तक पुलिस के हाथ नहीं आ सका है। पकड़े गए तीनों आरोपियोंं का काम ग्राहक ढूंढने का था।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : खाद न मिलने पर किसानों का हंगामा,कांग्रेस सरकार में खलबली

यह लोग एेसे लोगों की तलाश करते जिन्हें अपना मोबाइल रीचार्ज कराना होता या फिर बिजली का बिल भरवाना होता। एेसे लोगों को ढूंढकर चीनू के पास लाते। चीनू ठगी की रकम से पेटीएम वॉलेट के जरिए बिल भरता।

यह भी पढ़ें : बस और ट्रक भिड़ने से बिगड़े हालात,दो किलोमीटर लंबा जाम,लोगों में आक्रोश

31 दिसम्बर तक बदल ले अपना एटीएम कार्ड नहीं तो भुगतना पड़ेगा भारी नुकसान