25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध तलघर की खुदाई को भरने की कोशिश, ठेकेदार पर एफआइआर

परिजन बोले जमीन मालिक को बचाने की कोशिश, ठेकेदार को मोहरा बनाया

less than 1 minute read
Google source verification
family said that the attempt to save the landowner

अवैध तलघर की खुदाई को भरने की कोशिश, ठेकेदार पर एफआइआर

पुनीत श्रीवास्तव@ग्वालियर। गणेश कॉलोनी में सोमवार को अवैध तलघर की खुदाई में मिट्टी धंसकने से मजदूर पिंकी और करण प्रजापति की दबकर मौत में ठेकेदार महेन्द्र परिहार पर केस दर्ज हो गया है। सनातन धर्म मंदिर के पूर्व अध्यक्ष गिर्राज किशोर गोयल की बहू निकिता और अंशू अग्रवाल की पत्नी मकान बनवा रही हैं।

इसलिए नयाबाजार की पॉश कॉलोनी में तलघर बिना अनुमति के खोदा जा रहा था। सुरेश प्रजापति निवासी ग्वालियर ने बताया मृतक और जख्मी मजदूर उनके रिश्तेदार हैं। अब जमीन मालिक अवैध तलघर को पाटने की कोशिश में है।जिससे हादसे की वजह को छिपाई जा सके इसलिए बुधवार सुबह खोदे गए तलघर में मिट्टी पटकवा रहे थे। हरकत पता चली तो मजदूरों के परिजन और रिश्तेदारों ने वहां पहुंचकर हंगामा कर दिया।

जिस ट्रैक्टर से तलघर में मिट्टी डाली जा रही थी, उसके चालक को समझा दिया कि यहां से चले जाओ, दोबारा मिट्टी मत लाना।मृतकों के परिजन का कहना है कि पुलिस ने मजदूरों से अवैध तलघर खुदवा रहे ठेकेदार पर तो एफआइआर दर्ज की है। लेकिन जमीन मालिक पर कार्रवाई नहीं की। जबकि उनकी जिद पर बिना अनुमति के गहरा तलघर खोदा जा रहा था। खोदी गई जमीन की गहराई देखकर पडोसियों ने भी खतरे से आगाह किया था। उधर पुलिस का कहना है हादसे की शुरुआती जांच में ठेकेदार महेन्द्र दोषी माना गया है क्योंकि वही मजदूरों को काम के लिए लाया था और मौके पर खड़े होकर खुदाई करवा रहा था। हादसे में और कौन दोषी है। मामले की जांच में सामने आएगा।