मध्यप्रदेश में राई नृत्य की परंपरा दशकों पुरानी है। दूसरों की मन्नतें पूरी होने पर बेड़नियां (महिलाएं) डांस करती हैं। प्रदेश से पहले भी ऐसे कई वाकये सामने आए, जब धार्मिक आयोजनों में अश्लील डांस परोसा गया। अप्रैल माह में भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसने सभी को हैरान कर दिया था। यह अशोकनगर जिले की चंदेरी तहसील का था। जहां गणगौर मेले में लड़कियों ने कुछ ऐसे ठुमके लगाए कि पूरा शहर मंच पर टूट पड़ा।