18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP के कोर्ट बाबू ने किया ऐसा डांस कि बार बाला भी शरमा गई, देखें VIDEO

जिला न्यायालय में कार्यरत एक दर्जन से अधिक बाबुओं का शहर के एक बड़े होटल में डांस और पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

2 min read
Google source verification

image

monu sahu

Jul 09, 2017

babu dance wine in hand with girl

court


ग्वालियर। जिला न्यायालय में कार्यरत एक दर्जन से अधिक बाबुओं का शहर के एक बड़े होटल में डांस और पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें मंच पर एक युवती लोग कहते हैं मैं शराबी हूं... गाने पर डांस कर रही है और उसके साथ एक बाबू हाथ में खाली बोतल लेकर डांस कर रहा है। इस दौरान एक व्यक्ति युवती पर नोट लुटाता भी दिख रहा है।


सिटी सेंटर स्थित बड़े होटल में एक व्यापारी द्वारा प्रायोजित इस पार्टी में दो युवतियां बारी-बारी से डांस कर रही हैं। पार्टी में कुछ बाबुओं ने तो केवल खाना खाया। सोशल मीडिया पर वायरल चार-पांच वीडियो में बाबुओं के अलावा अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं। इनमें एक कोर्ट मुंशी भी है। वकीलों और न्यायिक कर्मियों के बीच इन वीडियो को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं।

यहां देखें वीडियो :



पहले भी हुए कई बार अश्लील डांस
मध्यप्रदेश में राई नृत्य की परंपरा दशकों पुरानी है। दूसरों की मन्नतें पूरी होने पर बेड़नियां (महिलाएं) डांस करती हैं। प्रदेश से पहले भी ऐसे कई वाकये सामने आए, जब धार्मिक आयोजनों में अश्लील डांस परोसा गया। अप्रैल माह में भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसने सभी को हैरान कर दिया था। यह अशोकनगर जिले की चंदेरी तहसील का था। जहां गणगौर मेले में लड़कियों ने कुछ ऐसे ठुमके लगाए कि पूरा शहर मंच पर टूट पड़ा।

इस खबर में देखें VIDEO

dance, bulger dance, bulger dance in fair, gangau


ratlam

rai dance



ये भी पढ़ें

image