
उद्घाटन मैच में ग्वालियर ग्लोरी ने लिटिल एंजेल्स को हराया
ग्वालियर. अभाविप खेलो भारत, आई एमए ग्वालियर और ग्वालियर डिस्ट्रिक फुटबॉल एसोसिएशन की संयुक्त मेजबानी में आयोजित बेबी लीग फुटबॉल के उद्घाटन मैच में ग्वालियर ग्लोरी ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में लिटिल एंजेल्स को 1-0 गोल से हरा दिया।
गजराराजा खेल मैदान पर बेबी लीग का उद्घाटन आईएमए ग्वालियर के अध्यक्ष प्रशांत लहारिया के मुख्य अतिथित्य में हुआ। अध्यक्षता अजाक्स चंबल एसपी जयराज कुबेर ने की। विशेष रूप से गिर्राज गुर्जर, आईएमए के सचिव डॉ. अमित रघुवंशी, अभाविप के महानगर मंत्री हिमांशु श्रोती उपस्थित थे। अतिथियों खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। मुख्य अतिथि लहारिया ने कहा, बच्चों को खेलने की यह सही उम्र है, इसमें जो बच्चा सीखता है वह उसके भविष्य में उपयोगी साबित होती है। इसलिए प्रत्येक माता-पिता को बच्चों को खेल खिलाना चाहिए। इस अवसर जिला फुटबॉल संघ के सचिव शिववीर सिंह भदौरिया, विनय कदम,र ाजवर्धन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन और आभार अभाविप खेलो भारत के प्रांत सह-संयोजक ज्योदित्य भदौरिया ने व्यक्त किया।
रविवार को खेले गए मैच में सदाफल क्लब ने न्यूटेरिक वल्र्ड स्कूल को एक तरफा मुकाबले में 4-0 गोल से और बिरला नगर क्लब ने न्यूटेरिक क्लब को 4-0 गोल से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
Published on:
16 Oct 2023 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
