8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : 22 से 25 मार्च तक लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank Strike : अगर बैंक संबंधित आपका कोई काम अभी तक बाकि है तो उसे जल्दी निपटा लीजिए नहीं तो बाद में परेशानी हो सकती है। पढें पूरी खबर..

less than 1 minute read
Google source verification
bank will closed in mp

Bank will closed in MP due to strike

MP News: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल(Bank strike) 24 एवं 25 मार्च को होने जा रही हैं। मध्यप्रदेश सहित देशभर के सरकारी बैंकों की ये हड़ताल सोमवार और मंगलवार को होगी, वहीं इससे पहले 22 फरवरी को महीने का चौथा शनिवार और 23 फरवरी को रविवार होने से लगातार चार दिनों तक सरकारी बैंक बंद रहने वाले हैं।

ये भी पढें - प्रयागराज में भारी भीड़, एमपी से जाने वाली 16 ट्रेनें कैंसल, देखें लिस्ट

इस हड़ताल(Bank strike) की तैयारियों को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के सभी घटक दलों के वरिष्ठ पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक मंगलवार को एसबीआई अधिकारी संघ के सिटी सेंटर स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (संयोजक) विवेक रावत ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि 21 फरवरी को सभी बैंकों के अधिकारी और कर्मचारी सरकार की जन विरोधी, कर्मचारी विरोधी गतिविधियों का विरोध करेंगे।

यूनियन आक्रोश प्रदर्शन

इसी दिन शाम 5.30 बजे पीएनबी की साडा शाखा सिटी सेंटर पर बैंकों की विभिन्न यूनियन आक्रोश प्रदर्शन भी करेंगी। इसके साथ ही यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की बैठक में सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया गया कि एसबीआई अवार्ड स्टाफ के उप महासचिव शैलेश कुमार, पीएनबी से देवव्रत सिकरवार एवं बीओआई से सौरभ सिकरवार को सह संयोजक मनोनीत किया गया।