
Bank will closed in MP due to strike
MP News: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल(Bank strike) 24 एवं 25 मार्च को होने जा रही हैं। मध्यप्रदेश सहित देशभर के सरकारी बैंकों की ये हड़ताल सोमवार और मंगलवार को होगी, वहीं इससे पहले 22 फरवरी को महीने का चौथा शनिवार और 23 फरवरी को रविवार होने से लगातार चार दिनों तक सरकारी बैंक बंद रहने वाले हैं।
इस हड़ताल(Bank strike) की तैयारियों को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के सभी घटक दलों के वरिष्ठ पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक मंगलवार को एसबीआई अधिकारी संघ के सिटी सेंटर स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (संयोजक) विवेक रावत ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि 21 फरवरी को सभी बैंकों के अधिकारी और कर्मचारी सरकार की जन विरोधी, कर्मचारी विरोधी गतिविधियों का विरोध करेंगे।
इसी दिन शाम 5.30 बजे पीएनबी की साडा शाखा सिटी सेंटर पर बैंकों की विभिन्न यूनियन आक्रोश प्रदर्शन भी करेंगी। इसके साथ ही यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की बैठक में सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया गया कि एसबीआई अवार्ड स्टाफ के उप महासचिव शैलेश कुमार, पीएनबी से देवव्रत सिकरवार एवं बीओआई से सौरभ सिकरवार को सह संयोजक मनोनीत किया गया।
Published on:
19 Feb 2025 08:55 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
