वैसे आज हम बात तुलसी की कर रहे हैं, लेकिन सिर्फ तुलसी ही नहीं कई अन्य ऐसे पेड़ पौधे होते हैं जो भाग्य बदलने के संकेत देते हैं। जिनमें आंवला, कदंब, मनीप्लांट और अशोक का पेड़ है। ये भी ठीक तुलसी की तरह घर में मुसीबत आने से पहले मुरझाना शुरू कर देते हैं। साथ ही अच्छा वक्त होने पर बिना पानी के भी खूब फलने फूलने लगते हैं। बिना ज्यादा रखरखाव के भी यह खूब हरे भरे रहते हैं।