24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तुलसी का पौधा देता है अच्छे-बुरे दिन का संकेत, जानिए Facts

शहर के ज्योतिष के जानकार पं. सुनील शर्मा बताते हैं कि तुलसी का पौधा सिर्फ पौधा नहीं वो देवी वृंदा का रूप है। ऐसे में तुलसी में औषिधीय गुणों के अलावा अन्य गुण हैं, जिससे तुलसी का पौधा घर पर आने वाली परेशानियों को पहले ही महसूस कर लेता है।

3 min read
Google source verification

image

Shyamendra Parihar

Nov 17, 2016

know the basil facts

know the basil facts

ग्वालियर। भारत में तुलसी का पौधा एक ऐसाा पौधा है जो हर घर में आंगन में होता है और लोग या तो इसकी पूजा करते हैं या फिर इसके औषधिय गुणों को ध्यान में रखते हुए इसे घर में जगह देते हैं। हम आपको आज तुलसी के पौधे के बारे में ऐसे फैक्ट बताने जा रहे हैं, जो शायद आपको चौंका सकते हैं।



क्या आप जानते हैं कि आपके घर आंगन में लगा यह तुलसी का पौधा भाग्य बदलने का संकेत भी देता है। नहीं जानते तो आगे पढ़ेे और ध्यान से अपने तुलसी के पौधे के इन लक्षणों को पहचानें। इससे आपको आपके आने वाले समय का पता चल जाएगा।



शहर के ज्योतिष के जानकार पं. सुनील शर्मा बताते हैं कि तुलसी का पौधा सिर्फ पौधा नहीं वो देवी वृंदा का रूप है। ऐसे में तुलसी में औषिधीय गुणों के अलावा अन्य गुण हैं, जिससे तुलसी का पौधा घर पर आने वाली परेशानियों को पहले ही महसूस कर लेता है। क्या आपने कभी इस चीज पर गौर करने की कोशिश की है? अगर नहीं तो अबकी बार आप तुलसी के पौधे पर जरूर ध्यान दीजिएगा क्योंकि तुलसी के पौधे की यह एक ऐसी अनोखी विशेषता है जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं।




मुश्किल समय का संकेत देता है ये पौधा


जैसा कि हमने पहले ही बताया कि बहुत से लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है, लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं कि तुलसी का पौधा आपके अच्छे दिन और बुरे दिन से जुड़ा होता है। वह इन सब दिनों के बारे में अपने आप ही जानकारी दे देता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप तुलसी से कैसे अच्छे और बुरे दिनों का पता लगा सकते हैं।




अगर मुर्झाने लगे तुलसी तो समझे डगर कठिन है

अगर आपके घर में तुलसी का पौधा लगा है और आप उसकी अच्छे से देखभाल भी करते हैं तो आपने महसूस किया होगा कि कई बार देखभाल करने के बाद भी तुलसी अचानक मुरझाने लगती हैं या फिर कई बार तो ऐसा होता है कि तुलसी का पौधा पूरा सूख भी जाता है। ऐसे में ज्योतिष के अनुसार यह संकेत दुभाज़्ग्य से जुड़े होते हैं। ज्योतिष में कहा जाता है कि अगर तुलसी ऐसे अचानक मुरझाने लगे तो समझ जाइए कि घर परिवार के लोगों पर कोई बड़ी समस्या आने वाली है।


अच्छे दिन आने का देता है ये संकेत

आपका तुलसी का पौधा लगातार हरा भरा और रौनक भरा होता जा रहा है तो यह सौभाग्य व अच्छे दिन की निशानी होती है। आपने खुद यह चीज महसूस की होगी कि कई बार तुलसी के गमले में अपने आप ही बहुत सारे छोटे-छोटे तुलसी के पौधे उग जाते हैं जो सीधा-सीधा आपके घर की खुशियां, सौभाग्य और अच्छे दिनों से जुड़े होते हैं। इसका मतलब होता है कि आपका घर खुशियों से भरने वाला है। साथ ही घर में लक्ष्मी का वास जल्द होने वाला है।

तुलसी के अलावा ये पौधे भी देते हैं संकेत
वैसे आज हम बात तुलसी की कर रहे हैं, लेकिन सिर्फ तुलसी ही नहीं कई अन्य ऐसे पेड़ पौधे होते हैं जो भाग्य बदलने के संकेत देते हैं। जिनमें आंवला, कदंब, मनीप्लांट और अशोक का पेड़ है। ये भी ठीक तुलसी की तरह घर में मुसीबत आने से पहले मुरझाना शुरू कर देते हैं। साथ ही अच्छा वक्त होने पर बिना पानी के भी खूब फलने फूलने लगते हैं। बिना ज्यादा रखरखाव के भी यह खूब हरे भरे रहते हैं।

ये भी पढ़ें

image