
भगवान हरिहर से मांगा मोक्ष
ग्वालियर. बैकुंठ चतुर्दशी के अवसर पर स्थानीय सूबे की गोठ स्थित भगवान हरिहर के मंदिर पर रविवार को श्रद्धालुओं की खासी भीड़ जमा थी। श्रद्धालुओं ने भगवान हरिहर के दर्शन कर उनसे मोक्ष की कामना की। बैकुंठ चतुर्दशी पर भगवान हरिहर के दर्शन का विशेष महत्व है इसके चलते मंदिर पर सुबह से ही भक्तों का जमावाड़ा होने लगा था। हरिहर मंदिर में दो देवों शिव और विष्णु का सामूहिक देवालय है। दोनों की मूर्ति एक जगह एक साथ स्थापित होने के कारण इस दिन के लिए इस मंदिर पर श्रद्धालुओं ने भगवान हरिहर के दर्शन कर व्रत और पूजन किया। करीब ४०० वर्ष पुराने इस मंदिर पर बैकुंठ चतुर्दशी के अवसर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इसके साथ ही जनकगंज स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में आयोजित किए जा रहे वार्षिक उत्सव के अंतर्गत भगवान हरिहर का स्वरूप तैयार कर विशेष शृंगार किया गया था। यहां भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
Published on:
10 Nov 2019 10:46 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
