22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : यहां हुआ देश का सबसे बड़ा भंडारा,55 हजार लीटर दूध की खीर और कांक्रीट मशीन से तैयार किया सामान,VIDEO

मुख्यालय से 17 किमी दूर स्थित ग्राम सतनवाड़ा में मिक्चर मशीन को देखकर कोई यह न समझें कि कोई बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है

2 min read
Google source verification
hanuman mandir

bhandara kaha hai aaj

ग्वालियर/शिवपुरी। जिला मुख्यालय से 17 किमी दूर स्थित ग्राम सतनवाड़ा में मिक्चर मशीन को देखकर कोई यह न समझें कि कोई बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है, बल्कि इस मशीन से भंडारे के लिए मालपुए का घोल बनाया जा रहा है। साथ ही पास ही रखी ट्रॉली में गरमा-गरम खीर रखी हुई है। यह नजारा है सोमवार को शिवपुरी के खेरे वाले हनुमानमंदिर पर आयोजित भंडारा का जिसमें 50 गांव के लोगों ने खीर बनाने के लिए दूध दिया और शाम तक करीब डेढ़ लाख लोग प्रसाद पा चुके थे।

यह भी पढ़ें : 150 की स्पीड से युवक चला रहा था गाड़ी, ढाई किमी तक पुलिस करती रही पीछा

इस भंडारे में ट्रालियों में खीर बनाई गई। यह भंडारा देर रात तक चलता रहा। जिसमें करीब दो लाख लोग प्रसादी पा चुके हैं। इतना ही नहीं यहां हर साल खेरे वाले हनुमान मंदिर पर यह भंडारा आयोजित किया जाता है। खीर-पूरी,माल-पुए और सब्जी भक्तों को प्रसाद के रूप में दी जाती है।

यह भी पढ़ें : CM शिवराज सरकार के विरोध में अध्यापकों ने कराया मुंडन,जमकर की नारेबाजी

इस भंडारे में दो लाख से ज्यादा लोग शामिल होते हैं। इसलिए माल-पुए का घोल सीमेंट कांक्रीट मशीन से तैयार किया जाता है। साथ ही खीर किसी बर्तन में नहीं बल्कि ट्रैक्टर की ट्रॉलियों में पकाई गई। यहां तक कि परोसने के लिए भी ट्रॉलियों का ही सहारा लिया गया।

यह भी पढ़ें : Gwalior fair 2018 : सिर पर पांच मटकी रख इस लड़की ने गिलास पर किया डांस,देखने वाले रह गए हैरान


भंडारे में लगा 55 हजार लीटर दूध
ग्रामीणों ने बताया कि खीर का दूध उबालने के लिए करीब 2 किलोमीटर के दायरे में भट्टियां बनाई गई हैं।कांक्रीट-मिक्सर से निकले शक्कर मेवा के मिश्रण को डाल कर खीर ट्रॉलियों में पकाई गई। हनुमान मंदिर में भंडारे के लिए आसपास के 50 से अधिक गांव के लोगों ने 55 हजार लीटर दूध टैंकरों में भेजा।

यह भी पढ़ें : आईसीएसई व आईएससी ने जारी की डेट शीट,इस दिनाक से शुरू होंगे एग्जाम

साथ ही भंडारे में करीब 62 टन आटा, 40 टन सब्जियों पकाई गईं। इसके बाद भक्तों को प्रसाद दिया गया। प्रसाद पाने का सिलसिला दोपहर 2 बजे से शुरु हुआ और देर रात 12 बजे चलता रहा।