
bhandara kaha hai aaj
ग्वालियर/शिवपुरी। जिला मुख्यालय से 17 किमी दूर स्थित ग्राम सतनवाड़ा में मिक्चर मशीन को देखकर कोई यह न समझें कि कोई बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है, बल्कि इस मशीन से भंडारे के लिए मालपुए का घोल बनाया जा रहा है। साथ ही पास ही रखी ट्रॉली में गरमा-गरम खीर रखी हुई है। यह नजारा है सोमवार को शिवपुरी के खेरे वाले हनुमानमंदिर पर आयोजित भंडारा का जिसमें 50 गांव के लोगों ने खीर बनाने के लिए दूध दिया और शाम तक करीब डेढ़ लाख लोग प्रसाद पा चुके थे।
इस भंडारे में ट्रालियों में खीर बनाई गई। यह भंडारा देर रात तक चलता रहा। जिसमें करीब दो लाख लोग प्रसादी पा चुके हैं। इतना ही नहीं यहां हर साल खेरे वाले हनुमान मंदिर पर यह भंडारा आयोजित किया जाता है। खीर-पूरी,माल-पुए और सब्जी भक्तों को प्रसाद के रूप में दी जाती है।
इस भंडारे में दो लाख से ज्यादा लोग शामिल होते हैं। इसलिए माल-पुए का घोल सीमेंट कांक्रीट मशीन से तैयार किया जाता है। साथ ही खीर किसी बर्तन में नहीं बल्कि ट्रैक्टर की ट्रॉलियों में पकाई गई। यहां तक कि परोसने के लिए भी ट्रॉलियों का ही सहारा लिया गया।
भंडारे में लगा 55 हजार लीटर दूध
ग्रामीणों ने बताया कि खीर का दूध उबालने के लिए करीब 2 किलोमीटर के दायरे में भट्टियां बनाई गई हैं।कांक्रीट-मिक्सर से निकले शक्कर मेवा के मिश्रण को डाल कर खीर ट्रॉलियों में पकाई गई। हनुमान मंदिर में भंडारे के लिए आसपास के 50 से अधिक गांव के लोगों ने 55 हजार लीटर दूध टैंकरों में भेजा।
साथ ही भंडारे में करीब 62 टन आटा, 40 टन सब्जियों पकाई गईं। इसके बाद भक्तों को प्रसाद दिया गया। प्रसाद पाने का सिलसिला दोपहर 2 बजे से शुरु हुआ और देर रात 12 बजे चलता रहा।
Published on:
16 Jan 2018 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
