
Lok Sabha Election 2019 ; जैतपुर में चलीं लाठियां,महिला सहित चार घायल
ग्वालियर। लोकसभा चुनाव के लिए छठवें चरण में मतदान की प्रक्रिया दतिया भिंड संसदीय क्षेत्र मेंं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। रविवार को हुए मतदान में संसदीय सीट पर 51.42 फीसदी मतदान हुआ। अटेर विधानसभा क्षेत्र के चार गांवों के लोगों ने पूरी तरह से मतदान का बहिष्कार कर दिया। कुछ मतदान केंद्रों पर अराजक तत्वों ने हवाई फायर कर दहशत फैलाई। उधर,दतिया में बसई के जैतपुर केंद्र पर एजेंटों के बीच मारपीट हुई। वहीं जिगना गांव में भी पहचान पत्र न होने पर ग्रामीणों ने वोट डालने की कोशिश की। इस पर उनकी सेक्टर मजिस्टे्रट से बहस हुई। लोधीपुरा में मतदान का बहिष्कार करने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे।
ग्रामीणों को समझाइश के बाद यहां दोपहर बाद मतदान शुरू हो सका। बसई क्षेत्र के ग्राम जैतपुर में मतदान के दौरान राजनीतिक दलों के एजेंटों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि लाठियां चल गईं। इस मारपीट में दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हुए हैं। घायलों का बसई स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया जा रहा है। मारपीट कांग्रेस एजेंट के पक्ष के लोगों ने की तथा घायल होने वाले बसपा एजेंट व उसके परिवार के लोग शामिल हैं।
बसई क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बूथ क्रमांक 233 पर रविवार को शांतिपूर्वक मतदान चल रहा था। यहां बसपा के एजेंट के रूप में योगेंद्र सिंह, कांग्रेस के एजेंट के रूप में शंकर तथा भाजपा के रूप में शिवचरण मौजूद था। हंगामा सुबह करीब 11 बजे उस समय शुरू हुआ जब एजेेंट मतदान करने आए वोटरों को अपने हाथ से वोट डालने के लिए अपनी ओर खींचने लगे। इस पर पहले एजेंटों में विवाद हुआ और हाथापाई हो गई।
हाथापाई होने के बाद एजेंट बाहर निकल आए। इसी दौरान कांग्रेस एजेंट व बसपा एजेंट के पक्ष के लोग भी आ गए। कांग्रेस एजेंट के पक्ष के लोगों ने लाठियों से बसपा के पक्ष के लोगों की मारपीट की। इस मारपीट में योगेंद्र पुत्र राम सिंह, रामसिंह पुत्र प्रागीलाल, राधा पुत्री राम सिंह तथा अहिल्या बाई को चोटें आ गईं। खबर लिखे जाने तक इस संबंध में मामला दर्ज नहीं हुआ था।
Published on:
13 May 2019 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
