24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिण्ड स्टेशन मास्टर को गोली मारी, ग्वालियर रैफर

भिंड रेलवे स्टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर को शुक्रवार सुबह अज्ञात युवक ने गोली मार दी। घायल स्टेशन मास्टर महेश प्रसाद शर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद ग्

2 min read
Google source verification
mahesh sharma

ग्वालियर। भिंड रेलवे स्टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर को शुक्रवार सुबह अज्ञात युवक ने गोली मार दी। घायल स्टेशन मास्टर महेश प्रसाद शर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रैफर किया। घटना को लेकर जीआरपी ने मामला दर्ज कर लिया है।


शुक्रवार सुबह ५ बजे स्टेशन मास्टर अपने क्वार्टर से निकल कर फ्रेश होने के बाद हाथ धो रहे थे तभी एक युवक ने गोली चला दी। गोली उनके पेट को छूते हुए निकल गई। गोली लगने से वह जमीन पर गिर पड़े और मौका पाते ही अज्ञात आरोपी भाग निकला। घटना के बाद झांसी मंडल से कई अधिकारी ग्वालियर पहुंचे। आरपीएफ कमांडेट आशीष मिश्रा का कहना है कि स्टेशन मास्टर की आपसी रंजिश के चलते अज्ञात युवक ने घटना को अंजाम दिया है।


मैं कुछ समझ पाता उससे पहले ही एक नकाबपोश युवक ने गोली चला दी। सुबह का समय था। वो तो भगवान का शुक्र है। गोली मुझे छूकर निकल गई। यह बात भिंड स्टेशन मास्टर महेश प्रसाद शर्मा ने जयारोग्य अस्पताल में पत्रिका से बातचीत में कहीं। उन्होंने बताया कि मेरे साथ रैकी की गई है। मेरी ड्यूटी सुबह 4 से दोपहर 2 बजे तक की चल रही है।


13 में से सिर्फ 3 थे कर्मचारी
भिंड स्टेशन पर कमर्शियल के पांच, सहायक मास्टर दो, एक स्टेशन अधीक्षक, दो सफाई कर्मचारी, तीन प्वाइंट मैन समेत १३ कर्मचारी पदस्थ है। लेकिन वारदात के समय मात्र दो प्वाईंट मैन उपस्थित थे। ट्रेन आने में समय होने के कारण बुकिंग स्टाफ भी नहीं आया था। वहीं आरपीएफ का कोई जवान नहीं था। गोली चलने की आवाज सुनकर आरपीएफ चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और डायल १०० की मदद से घायल स्टेशन मास्टर को अस्पताल भेजा।


शर्मा ले रहे थे एक कर्मचारी का नाम
गोली चलने की आवाज सुनकर आरपीएफ के सामने स्टेशन मास्टर ने स्टेशन पर पदस्थ एक कर्मचारी का नाम लिया है। जीआरपी उक्त कर्मचारी से पूछताछ कर सकती है। एसएस की शिकायत पर जीआरपी नैरोगेज ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हमलावर मौके पर एक थैला भी छोड़ गया है। लेकिन इसमें ऐसा कुछ भी नहंी है।

पत्नी को फोन करके कहा- मुझे गोली लगी है

बिरला नगर में स्टेशन मास्टर का परिवार रहता है। हर रोज सुबह स्टेशन मास्टर की पत्नी शकुंतला पति को खाना देने के लिए सुबह ६.३० बजे भिंड जाने वाली ट्रेन पर बिरला नगर स्टेशन आती है। शुक्रवार की सुबह जैसे ही वह ट्रेन का इंजतार कर रही थी कि महेश प्रसाद का फोन आया और कहा कि आज टिफिन नहीं भेजना। मुझे गोली लग गई है। इसको सुनकर शंकुतला देवी प्लेटफार्म पर ही घबरा गई और अपने बच्चों को इसकी सूचना दी।