25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल, दिल्ली, मुंबई जाने वाली सभी ट्रेनें फुल, रेलवे ने खोली अतिरिक्त विंडो

भोपाल, दिल्ली, मुंबई जाने वाली ट्रेनें फुल.....

less than 1 minute read
Google source verification
,

indian railway

ग्वालियर। अपने घर से दूर रहने वाले लोग दीपावली पर्व मनाने के लिए घर आ-जा रहे हैं, इससे स्टेशन पर और ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। रविवार को छोटी दीपावली पर भीड़ ज्यादा होने पर रेलवे को टिकट वितरण के लिए दो विंडो अतिरिक्त खोलनी पड़ीं। आम दिनों में पांच विंडो से टिकट बांटे जाते हैं, लेकिन रविवार को सात विंडो खोली गईं। जिसमें प्लेटफॉर्म एक पर पांच और प्लेटफॉर्म चार पर दो विंडो से टिकट बांटे गए।

सुबह स्टेशन पर ज्यादा भीड़ होने पर आरपीएफ और जीआरपी को व्यवस्थाएं संभालनी पड़ी। रविवार को ग्वालियर से भोपाल, दिल्ली, मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेनों में ज्यादा भीड़ रही। इन ट्रेनों में स्लीपर, सामान्य कोच ही नहीं बल्कि एसी कोच भी फुल रहे।

जेबकट और चोरों पर आरपीएफ की नजर

तीन दिन से रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ है। ऐसे में चोरी की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। प्लेटफॉर्म पर दिखाई देने वाले संदिग्ध लोगों पर आरपीएफ की नजर है। रविवार को आरपीएफ निरीक्षक संजय आर्या के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रविन्द्र राजावत, शैलन्द्र ठाकुर, अंकित कुमार, सहायक उपनिरीक्षक हसन मोहम्मद द्वारा चैकिंग अभियान चलाया गया।