1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़े-बड़े गड्ढों ने खोली ग्वालियर की सड़कों की पोल

शहर में हो रही बारिश से जर्जर व बदहाल सड़कों से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। इसके बाद भी निगम के अधिकारी इनके गड्ढे भरने और इन्हें सही करने...

2 min read
Google source verification
gwalior road

बड़े-बड़े गड्ढों ने खोली ग्वालियर की सड़कों की पोल

ग्वालियर. शहर में हो रही बारिश से जर्जर व बदहाल सड़कों से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। इसके बाद भी निगम के अधिकारी इनके गड्ढे भरने और इन्हें सही करने को तैयार नहीं है। शहर के सेवा नगर, रोशनीघर रोड, किलागेट, सिटी सेंटर, मोतीमहल, जेल रोड, शब्द प्रताप आश्रम व गेंडेवाली सड़कें सहित अन्य सड़कें बदहाल पड़ी हुई हैं। उसके बाद भी जिम्मेदारों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हालांकि अभी हाल ही निकाय चुनाव के चलते निगम द्वारा शहरभर की कुछ सड़कों के गड्ढे को भरे व सड़कों के पेच रिपेयङ्क्षरग के कार्य भी करवाए थे। लेकिन उसके बाद भी यह सड़कें अब और अधिक खराब स्थिति में पहुंच गई है। पत्रिका टीम ने बारिश के बाद शहर की विभिन्न सड़कों का जायजा लिया जहां अधिकांश सड़कें जर्जर व बदहाल नजर आई।


ये सड़कें भी है खस्ताहाल व जर्जर
सिटी सेंटर से पटेल नगर,किला गेट से फूलबााग रोड,चार शहर का नाका, बहोड़ापुर सड़क,महाराज बाड़ा,मामा का बाजारा,नया बाजार, हुजरात रोड,रॉक्सीपुल से माधौगंज चौराह, एबी रोड गोलपहाडिय़ा सहित अन्य सड़कें भी जर्जर व बदहाल स्थिति में पड़ी हुई हंै।

रोशनी घर रोड
निर्माण लागत: 79 लाख
प्रति घंटे गुजरे वाहन 900 वाहन
तीन महीने में उखड़ा पेंचवर्क
सनातन धर्म मंदिर रोड को वनवे मार्ग बनाने के लिए अचलेश्वर मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग ट्रैफिक को इस रोड पर डायवर्ट कर दिया गया। यहां हर दिन करीब 900 से अधिक वाहन गुजरते हैं। इस रोड पर करीब तीन महीने पूर्व पेंचवर्क का कार्य करवाया गया था,लेकिन अब वह पूरी तरह से उखड़ गया है। इसके साथ ही जीवाजी क्लब के आगे स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे कार्य से सड़क को दूसरी पट्टी की ओर खोद दिया और कुछ पर गिट्टी भी डाल दी है। इससे बारिश में पानी भरने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


किला गेट रोड
निर्माण लागत: 5.24 करोड़
प्रति घंटे गुजरे वाहन 150 वाहन
आधी-अधूरी बनाई सड़क, उसमें भी गड्ढे ही गड्ढे : फूलबाग से किलागेट रोड तक की सड़क के कुछ हिस्से को बना दिया गया है तो कुछ हिस्से को छोड़ दिया गया है। फूलबाग मरी माता मंदिर के आगे, कब्रिस्तान के पास, सेवा नगर, किलागेट पर भी कुछ हिस्सों को छोड़ दिया गया है। इतना ही नहीं कबरिस्तान के पास पानी की लाइन में लीकेज होने के चलते दो जगह काफी गहरे गड्ढे कर दिए गए हैं। जबकि अभी हाल ही बनाई गई रोड़ को बनाने से पूर्व ही लाइन को ठीक किया जाना था। आधी अधूरी सड़क बनी होने व बारिश में जगह-जगह गड्ढे होने से लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस रोड से प्रतिदिन 1200 से 1500 वाहन गुजरते हैं।


इनका कहना है
शहर की सभी सड़कों के गड्ढे भरवाने व पेंचवर्क सहित अन्य कार्य के लिए बारिश थमते ही अभियान चलाकर कार्य किया जाएगा। अभी कुछ सड़कों के लिए राशि भी आ चुकी है उनका कार्य भी बारिश बाद करवाया जाएगा।
किशोर कान्याल आयुक्त नगर निगम


सेवा नगर कब्रिस्तान के पास पानी की लाइन में लीकेज होने के चलते पीएचई द्वारा वहां कार्य किया जा रहा है। लीकेज सही करने के बाद सड़कों को जैसा का तैसा कर दिया जाएगा।
सुशील कटारे, सीसीओ नगर निगम