22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्वालियर में टी-20 मैच के लिए होटल और मॉल्स में लगेगी बिग स्क्रीन

सेमीफाइनल कल, भारत का मुकाबला इंग्लैंड से, यंगस्टर्स के बीच टी-20 का खुमार

less than 1 minute read
Google source verification
lskjlkskvjs.jpg

ग्वालियर. टी-20 विश्वकप एक ओर अंतिम दौर में पहुंच गया है। वहीं दूसरी ओर इंडिया के सेमी फाइनल में पहुंचने से खेल प्रेमियों के चेहरे खिले हुए हैं। खासकर युवा यंगस्टर्स के बीच 20-20 का खुमार छाया हुआ है। हर कोई चाह रहा है कि इंडिया फाइनल में पहुंचे और कप जीतकर लाए। भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को होने वाले सेमी फाइनल से लेकर फाइनल मैच को देखने के लिए ग्वालियराइट्स ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां की हैं। अधिकांश लोग जहां मैच का लुत्फ अपने घर पर ही उठाएंगे तो कुछ लोग होटल और क्लबों में लगाई गई बिग स्क्रीन पर भी इसका मजा लेंगे। कई होटल में तो क्रिकेट मैच से संबंधित डिशेज भी तैयार की जा रही हैं।

ऑफर्स : कस्टमर्स को रेस्त्रां में देंगे 25 परसेंट डिस्काउंट

होटल एम्बीयेंस के जीएम राजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि शहरवासियों में 20-20 का खुमार जबरदस्त है। इसके चलते सेमीफाइनल और फाइनल मैच में हम बिग स्क्रीन लगवाएंगे। जिसमें लोग मैच का लुत्फ उठा सकेंगे। इसके साथ ही टेरिस पर डिनर का इंतजाम रहेगा जिसमें कुछ 20-20 डिशेज भी हम शामिल कर रहे हैं। इस खास दिन हम कस्टमर्स को 25 परसेंट का डिस्काउंट भी देंगे।

मार्केट में बॉल, टी-शर्ट और कैप की डिमांड

टी-20 विश्वकप का असर शहर के मार्केट में भी देखने को मिल रहा है। मार्केट में 20-20 लिखे बैट, बॉल, टीशर्ट और कैप मिल रहे हैं, जिन्हें लोग खरीद भी रहे हैं। शॉपकीपर विनोद कुमार ने बताया कि बाजार में टी-20 विश्वकप से संबंधित ऐसी कई चीजें हैं जिनकी लोग डिमांड कर रहे हैं।

यह भी पढें- हॉकी कोच दिलशाद खान ने अपने दिवंगत शिष्य अनिकेत के लिए किया कुछ ऐसा, आप भी तारीफ करेंगे