
CCTV footage
ग्वालियर। जिले में कोरोना वायरस के चलते पुलिसकर्मी चप्पे चप्पे पर तैनात है। लेकिन फिर भी शहर में लूट और हत्या की वारदात कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार की सुबह शहर के बापू डंटी की गोंठ के पास बनी एक मल्टी से अज्ञात बदमाश बाइक चोरी कर ले गए। घटना को अंजाम देते समय सारी घटना मल्टी में लगे सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई।
जिसमें दो लोग पहले मल्टी में आते हैं फिर एक युवक दूर खड़ी बाइक के पास जाता है और उसमें चाबी लगाकर बाइक को स्टार्ट कर ले जाता है। घटना को अंजाम देते समय दोनों ही युवकों ने अपने मुंह को साफी से बांध रखा है,जिससे उनका चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है। इससे पहले मंगलवार को एक दुधिया की भी बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
14 May 2020 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
