24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : आखिरी दिन प्रचार में सीएम शिवराज और सिंधिया ने दिखाई ताकत,मुख्यमंत्री ने चुनाव से पहले दिया बड़ा बयान

कोलारस उपचुनाव के लिए पिछले एक माह से चल रहा चुनाव प्रचार गुरुवार की शाम पांच बजे थम गया।

4 min read
Google source verification
BJP and congress

ग्वालियर/शिवपुरी। कोलारस उपचुनाव के लिए पिछले एक माह से चल रहा चुनाव प्रचार गुरुवार की शाम पांच बजे थम गया। उससे पूर्व दोनों ही दलों के दिग्गजों नेताओं ने अपना दमखम दिखाया। सांसद सिंधिया ने जहां कोलारस में रोड शो करके चुनावी सभा को संबोधित किया,वहीं मुख्यमंत्री ने बदरवास में रोड शो नहीं किया बल्कि वे सीधे ही चुनावी सभा में पहुंच गए। ऐनवक्त पर सीएम ने कोलारस का दौरा निरस्त कर दिया, जिसे लेकर कई तरह की चर्चाएं भी सरगर्म हो गईं। कोलारस की चुनावी सभा में कांगे्रस नेताओं ने मंच से भाजपा पर यह आरोप लगाया कि 30 करोड़ रुपए बंटने के लिए क्षेत्र में आ गया। सांसद सिंधिया,कमलनाथ, कांतिलाल भूरिया हेलीकॉप्टर से दोपहर 12 बजे कोलारस पहुंचे तथा पहले रोड शो करके सभा स्थल पहुंचे। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 2.15 बजे बदरवास पहुंचे और वहां पुलिस थाने के पीछे चुनावी सभा में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर : आदिवासियों के साथ जमीन पर बैठी भाजपा सरकार और सीएम शिवराज चौहान ,सिंधिया को लेकर कही बड़ी बात

शिवराज ने पहले ही मैदान छोड़ दिया: केपी
पिछोर से कांग्रेस विधायक केपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि मेरी किसी से लड़ाई नहीं,यानि वे पहले ही मैदान छोड़ गए। मुझे यहां क्षेत्र में बताया है कि 30 करोड़ रुपए बंटने को आया है। यह पैसा लेने में संकोच मत करना,क्योंकि यह पैसा आपसे ही अधिक टैक्स के रूप में वसूला गया है। हमारे कुछ कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता भी हुई है,आप लोग चुनाव तक रुक जाएं,बाद में सबका हिसाब-किताब करेंगे।

यह भी पढ़ें: भारत में डीजल-पेट्रोल के दामों में आई भारी कमी,यहा देखें रेट की पूरी लिस्ट

सीएम अपनी पत्नी से भी सच बोलते हैं या नहीं: अरुण यादव
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री इतना झूठ बोलते हैं कि मुझे तो ऐसा लगता है कि वे अपनी धर्मपत्नी से भी सच बोलते हैं या नहीं। हमारे कार्यकर्ताओं से कुछ अभद्रता हुई है, लेकिन हम इन्हें चुनाव के बाद जवाब देंगे।

यह भी पढ़ें: चुनावी रंगत में डूबा है एमपी का यह शहर,देश और प्रदेश की है यहां पर नजर

कांग्रेस की चक्की बारीक पीसती है: कमलनाथ
छिंदबाड़ा सांसद कमलनाथ ने कहा कि यहां मैंने देखा कि सांसद सिंधिया लोकप्रिय हैं। मप्र की जनता अब बदलाव के मूड में है और इस सरकार में कुछ अधिकारी अपनी जेब में भाजपा का बिल्ला रखे घूम रहे हैं। मैं आपको बताना चाहता हूं कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी, तो एक जांच आयोग कमेटी बनाएंगे,जो ऐसे अधिकारियों के कारनामों की जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। कांग्रेस की चक्की देर से चलती है,लेकिन बारीक पीसती है।

कलयुग का पुजारी, रात में कर रहा भगवान की पूजा: सिंधिया
कोलारस में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सांसद ज्योतिरादित्य सिधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कहते हैं कि मैं पुजारी और जनता मेरी भगवान। कलयुग आ गया है, इसलिए तो पुजारी रात के अंधेरे में भगवान की पूजा कर रहा है। जब भगवान का बिजली का बिल आता है तो यह पुजारी उसे जेल भिजवा देता है।

सिंधिया ने कहा कि मंत्री जेब में नारियल रखकर कह रहे हैं कि तालाब हम बनवाएंगे, तालाब तो हमने बनवाए हैं, सुनाज का तालाब देख सकते हैं। सिंधिया ने कहा कि शिवराज सिंह सरकार ने व्यापमं घोटाला किया,पहले हम समझते थे कि मुन्नाभाई फिल्मों में ही बनते हैं,लेकिन शिवराज सिंह ने ऐसे मुन्नाभाई मप्र में भी बना दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यहां 5 महीने का समय मांग रहे हैं, वो यह समय काम के लिए नहीं भ्रष्टाचार करने के लिए मांग रहे हैं।

मप्र मेरा मंदिर और मैं उसका पुजारी: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बदरवास में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मप्र मेरा मंदिर है और यहां रहने वाली जनता मेरी भगवान और मैं उसका पुजारी हूं। सीएम ने कहा कि इस क्षेत्र में खेत सूखे पड़े है, लेकिन यहां 15 साल से जो सांसद हैं, उन्हें कभी नजर नहीं आया। कांगे्रस के लोग तो सोचते हैं कि यहां के वोट उनकी जेब में रखे हैं। आप लोग हमें भाजपा का विधायक बनाकर दो, हम बदरवास में शानदार सड़कें बनाकर इसे सुंदर शहर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव इसलिए होते हैं कि क्षेत्र का विकास हो तथा जनता के काम हों। मुख्यमंत्री ने कहा कि बदरवास में बनने वाली जैकेट को हम प्रदेश सहित देश के मार्केट में बिकवाएंगे। सीएम ने सिंधिया का बिना नाम लिए कहा कि पहले तो उनकी कार का शीशा नहीं उतरता था, लेकिन अब उतरने लगा है। सीएम ने कहा कि इस बार जब पूरे हिंदुस्तान में गेहूं 1735 रुपए क्विंटल में बिकेगा तो मप्र में किसान का गेहूं 2 हजार रुपए में खरीदा जाएगा।

यह भी पढ़ें: CM शिवराज ने कोलारस चुनाव से पहले कांग्रेस और सिंधिया को लेकर कही ऐसी बात,कांग्रेस प्रत्याशी के उड़े होश

सीएम ने कहा कि हम तो आपसे पांच महीने के लिए भाजपा का विधायक मांग रहे हैं, अगर हम अच्छा काम न करें तो फिर अगले चुनाव में हरा देना। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने तय किया है कि सीएम हाउस के एक अधिकारी को हम कोलारस के विकास के लिए नियुक्त करेंगे। सीएम ने कहा कि जब मैं 6 दिसंबर को पहली बार बदरवास आया तो यहां की जनता का प्रेम देखकर मैं रात में यहीं रुक गया था। क्या कांग्रेस का मुख्यमंत्री कभी रुका आपके गांव में..?। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुवार को चुनाव प्रचार थम गया और अब डेढ़ दिन शेष है। जो नहीं समझे, उन्हें भी समझा दो कि पांच महीने के लिए मामा भाजपा का विधायक मांग रहे हैं।