
भाजपा के मण्डल अध्यक्ष के लिए 40 साल उम्र की सीमा पर घमासान !
ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के मण्डल चुनाव में पार्टी द्वारा मण्डल अध्यक्ष के लिए तय की गई 40 साल उम्र की सीमा से अब लगता है ग्वालियर में टूटने वाली है। हालांकि मुरैना और ग्रामीण में पार्टी की इस लाइन को तोड़ा जा चुका है। अब ग्वालियर में भी इस लाइन को लेकर खींचतान चल रही है। पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को इस संबंध में पार्टी में चर्चा कर यह बता दिया है कि चुनाव के लिए जो नियम बने हैं उनका पालन होना चाहिए। इस कारण यहां मामला लगातार उलझता जा रहा है। बिना प्रत्याशियों के मैदान में आए लगभग संपन्न कराए गए भाजपा के मंडल चुनाव में मतदाताओं ने बताया कि उन्हें कौनसा अध्यक्ष चाहिए।
यहां नहीं हुई अध्यक्षों की घोषणा
प्रदेश के सभी महानगरों में मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन की घोषणा की जा चुकी है। अब केवल ग्वालियर ही एकमात्र ऐसा महानगर बचा हुआ है जहां मंडल अध्यक्षों के नाम घोषित नहीं हो पा रहे है। पार्टी सूत्रों के अनुसार ग्वालियर में एक ओर जहां उम्र के बंधन को तोड़े जाने के लिए लगातार दबाव डाले जा रहे हैं वहीं मतदाताओं द्वारा पैनल में जिन नामों को चुना था उसके अतिरिक्त नामों के सामने आने तथा उन्हें अध्यक्ष बनाए जाने की सुगबुगाहट के बाद पार्टी में भीतर ही भीतर आक्रोष उत्पन्न हो रहा है। इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि बाहर से ही नाम थोपे जाने थे तो वरिष्ठ व मतदान केन्द्र अध्यक्षों को चुनाव के लिए क्यों बुलाया गया।
पैनल में से हो घोषणा
ग्वालियर के वरिष्ठ नेताओं ने एकराय होकर पार्टी में यह संदेश दिया है कि मंडल अध्यक्षों के लिए जिन तीन-तीन नामों को दिया गया है उन्हीं में से अध्यक्ष की घोषणा होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं करना था तो पार्टी को प्रक्रिया के नाम पर नौटंकी नहीं करना चाहिए थी। पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री के निधन के कारण यह मामला थोड़ा दबा रहा लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि इसे लेकर पार्टी शीघ्र ही निर्णय लेगी। संभव है सभी दबावों को दरकिनार कर जो नीति बनाई गई है उसके अनुसार एकाध दिन में अध्यक्षों की घोषणा कर दी जाए।
संभागीय संगठन मंत्री आज आएंगे
भाजपा के ग्वालियर संभाग के संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी 26 से 28 तक ग्वालियर संभाग के दौरे पर रहेंगे। वे 26 नवंबर को सुबह गुना जिले में नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों की बैठक करेंगे। दोपहर में शिवपुरी जिले के नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों की बैठक लेंगे। इसके बाद रात्रि में ग्वालियर आएंगे। वे 27 एवं 28 नवम्बर को ग्वालियर जिले में मुखर्जी भवन पर रहेंगे। इस दौरान वे पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से सुबह 10 बजे से मुलाकात करेंगे।
Published on:
26 Nov 2019 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
