
भिण्ड/खूजा। दबोह में शादी समारोह से बच्चों के साथ कार से वापस घर आ रहे भाजपा नेता की कार में भाण्डेर-दबोह रोड पर ग्राम खूजा के पास एक ट्रक के चालक ने कार में टक्कर मार दी। इससे भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह कौरव की मौके पर ही मौत हो गई और कार में सवार उनके दो बच्चे घायल हो गए।
भाजपा के सालोन बी मंडल के पूर्व महामंत्री सुरेन्द्र सिंह (30) पुत्र बुद्ध सिंह कौरव निवासी ग्राम राखना अपनी पत्नी के भाई रविन्द्र की शादी में शामिल होने के लिए पत्नी व दो बच्चों के साथ दबोह गया हुआ था। शनिवार की रात्रि में ससुराल में सुरेन्द्र सिंह कौरव किसी बात पर नाराज होकर गुस्से में अपने निजी वाहन कार क्रमांक एमपी 07 सीबी 4561 से वापस अपने घर राखरा के लिए चल दिया और अपने बच्चे पुत्र आदित्य (6) एवं बच्ची बेबी (4) एवं चचेरे भाईबेटू (22) पुत्र महावीर कौरव को भी साथ में ले आया। जब वह राखरा आरहा था तभी शनिवार की रात करीब 12 बजे भाण्डेर दबोह रोड पर खूजा के पास भाण्डेर की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक यूपी 92 T 1732के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन को चलाते हुए कार में टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और सुरेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई और कार में सवार उसके पुत्र आदित्य की आंख के पास चोट लगी वहीं पुत्री सुरक्षित बच गई और बेटू कौरव के सिर में चोटें आई। वहीं गिट्टी से भरे ट्रक के अगला टायर भी क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को उपचार के लिए ग्वालियर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को देख वहां से निकल रहे लोगों ने इसकी सूचना सुरेन्द्र के भाई रामू कौरव को दी। बता दें कि सुरेन्द्र युवा भाजपा के सक्रिय सदस्य है और सालोन बी मंडल के पूर्व महामंत्री व कार्यकारिणी सदस्य रह चुके हैं।
वर्ष 2009 में हुआ था सुरेंद्र का विवाह विदित हो कि सुरेंद्र सिंह कौरव का विवाह दबोह निवासी ज्योति के साथ वर्ष 2009 में हुआ था। शादी से पूर्व ही वे राजनीति में सक्रिय हो गए थे। उन्हें पूर्व में भाजयुमो का मंडल महामंत्री भी बनाया गया था। वर्तमान में वे भाजपा के कार्यकारिणी सदस्य थे। सुरेंद्र सिंह कौरव की मौत की सूचना उनकी पत्नी ज्योति को रविवार की दोपहर एक बजे तक किसी ने नहीं दी थी। हालांकि ग्वालियर सुरेंद्र सिंह का शव आने के उपरांत सभी को उनकी मौत की जानकारी हो गई।
कार व ट्रक भिड़ंत के दौरान हुआ तेज धमाका
आधी रात के समय कार एवं गिट्टी से भरे 10 TYRE ट्रक यूपी 92 टी 1732 में भिड़ंत के दौरान तेज धमका हुआ जिससे आसपास के ग्रामीणजनों की आंख खुल गई और वे दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने कार में फंसे बेटू कौरव, आदित्य कौरव एवं बेबी को बाहर निकला। हादसे में न केवल कार पूरी तरह से ध्वस्त हो गई थी बल्कि ट्रक के दोनों पहिए कमानी सहित निकल गए थे। लोगों ने कार की स्टेयरिंग सीट पर फंसे सुरेंद्र सिंह कौरव के भी बाहर निकाला। सभी घायलों को ग्वालियर ले जाया गया जहां सुरेंद्र सिंह कौरव ने अस्पताल पहुंचने से पूर्व रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
Published on:
30 Apr 2018 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
