27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी नेता ने खुलेआम दी अधिकारी को धमकी, पत्नी के ट्रांसफर से था नाराज

बीजेपी नेता ने खुलेआम दी अधिकारी को धमकी, पत्नी के ट्रांसफर से था नाराज

2 min read
Google source verification
vijay jadon morena

बीजेपी नेता ने खुलेआम दी अधिकारी को धमकी, पत्नी के ट्रांसफर से था नाराज

मुरैना। पत्नी के स्थानांतरण से नाराज भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय जादौन ने सबलगढ़ जनपद पंचायत परिसर में तोडफ़ोड़ की और सीईओ के चेंबर में घुसकर धमकी दी कि इस तरह नौकरी नहीं कर पाओगे। उन्होंने अपने समर्थकों को बुलाकर देर तक हंगामा किया। जब सीइओ एसडीओपी व एसडीएम को फोन कर रहे थे तब भाजयुमो नेता ने मोबाइल छीनकर भाई को दिया और कहा कि इसकी कॉल डिटेल निकलवाओ ये किससे बात कर रहा है। बाद में मोबाइल फॉर्मेट कर दिया। सबलगढ़ पुलिस ने जनपद पंचायत के सीइओ शिवप्रसाद की रिपोर्ट पर आरोपी विजय जादौन, उसके भाई श्याम जादौन, राम जादौन के खिलाफ भादंसं की धारा 353, 527, 506 बी के तहत मामला दर्ज किया है।


सीइओ शिवप्रसाद ने बताया कि विजय जादौन की पत्नी पुष्पा जादौन गुरैमा पंचायत में सचिव थी। जिला पंचायत सीइओ ने उसका ट्रांसफर सिमरौदा किरार कर दिया था। जिला पंचायत सीइओ ने पुन: पुष्पा जादौन का स्थानांतरण रामपहाड़ी कर दिया। सीइओ शिवप्रसाद ने बताया कि 19 जून को जिपं सीईओ का आदेश आया, मैंने २१ जून को सचिव को रामपहाड़ी के लिए रिलीव कर दिया। उसी मामले को लेकर वह बुधवार को मेरे पास आए और बोले ऐसे नौकरी नहीं कर पाओगे। समर्थकों को बुलाकर देर तक हंगामा किया।

मैंने जब एसडीओपी व एसडीएम को घटना से अवगत कराया तो विजय जादौन ने मेरा मोबाइल छीन लिया और भाई को पकड़ा दिया और कहा ले जाओ इस मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाकर लाओ यह किससे बात कर रहा है। कुछ देर बाद मोबाइल फॉर्मेट करके वापस कर दिया। उसके बाद आवक-जावक कर्मचारियों की टेबिल पर लगे कांच फोड़ दिए। उनका कहना था कि सिमरौदा किरार के लिए हमने स्टे लिया है। उसकी कॉपी हम २२ जून को जिला पंचायत में दे आए थे और सबलगढ़ पंचायत में भी दी है।


मामला दर्ज किया है
भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष विजय जादौन ने अपनी पत्नी के ट्रांसफर को लेकर जनपद सीइओ कार्यालय में हंगामा किया है। शासकीय कार्य में बाधा डालकर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने सीइओ की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया है।
गुरवचन सिंह, एसडीओपी सबलगढ़


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग