
BJP
ग्वालियर। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जिस तरह पराजय हुई है उससे वह प्रदेश में भी सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी है। भाजपा चुनी हुई सरकारों को गिराने का प्रयास नहीं करती है, उनके आपसी विवाद से हमें कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन राजनीतिक दल के नाते हमारी हर घटना पर नजर है। यह बात पत्रकारों से चर्चा करते हुए खजुराहो संसदीय क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में देश में एक ही मुद्दा था राष्ट्रवाद,इसका मतलब होता है देश के प्रत्येक गरीब को रहने को घर मिले,उसे आयुष्यमान स्वास्थ्य सुविधा मिले,उसे संबल मिले।
देश का स्वाभिमान जागृत हुआ और आतंकवाद को करारा जवाब देने पर लोगों ने मोदी को प्रचंड बहुमत देकर फिर सत्ता सौंपी है। सरकार अब हर व्यक्ति के विकास के लिए कार्य करेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास न पहले कुछ बोलने को था,न अब है, इसलिए वे तब भी झूठ बोल रहे थे अब भी झूठ बोल रहे हैं। प्रद्युम्न सिंह तोमर वरिष्ठ मंत्री हैं,लेकिन उनके पास भी कुछ बोलने के लिए नहीं है,इसलिए वे कुछ भी कह रहे हैं।
प्रज्ञा के मामले में जो होना था हो चुका
प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पूछे गए सवाल में उन्होंने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे को लेकर जो विचार व्यक्त किए थे वे उनके व्यक्तिगत विचार थे और इसके लिए वे माफी मांग चुकी हैं,इसलिए इस मामले में जो होना था वह हो चुका है। भाजपा राष्ट्रवाद की विचारधारा पर काम करती है,इसी विचारधारा पर वह आगे बढ़ी है।
Published on:
29 May 2019 06:47 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
