
चंबल के पांडोला गांव में पहली बार लगा रक्तदान शिविर, जुटा 122 यूनिट रक्त
ग्वालियर। रक्तदान जैसे पुनीत कार्यके प्रति जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कितनी जागरुकता आ गई, इसका प्रमाण शुक्रवार को श्योपुर जिले की बड़ौदा तहसील क्षेत्र के ग्राम पांडोला में देखने को मिला। यहां पहली बार आयोजित रक्तदान शिविर में 122 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। शिविर में रक्तदान करने के प्रति लोगो ने गजब का उत्साह दिखाया। खास बात यह है कि इस रक्तदान शिविर में न सिर्फ चार महिलाओं ने रक्तदान किया, बल्कि राजस्थान के बारां जिले से भी तीन दर्जन के करीब लोग रक्तदान करने के लिए शिविर में पहुंचे। शिविर में दान के जरिए जुटा 122 यूनिट रक्त जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में पहुंचेगा, जो जरुरत मंद लोगों का जीवन बचाएगा।
ग्राम पांडोला में यह रक्तदान शिविर समाजसेवी स्व.मनोहर लाल सुमन की प्रेरणास्मृति में आयोजित किया गया। राष्ट्रभक्त युवा संगठन, फूले बिग्रेड, पुष्पाश्री फाउण्डेशन, स्व.मुकेश गुप्ता स्मृति सेवा न्यास के सहयोग से आयोजित इस शिविर में रक्तदान करने के साथ ही लोगो का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। ब्लड कैंप प्रभारी विशाल शर्मा ने बताया कि शिविर में करीब 200 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जबकि 122 लोगो ने रक्तदान किया। शिविर में योग शिक्षक दिनेश साहू ने 28 वीं बार रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले लोगो को सम्मानित भी किया गया।
रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं
रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। क्योंकि इससे दूसरो को जीवनदान मिलता है। श्योपुर जिले में रक्तदान के प्रति आ रही जागरुकता सुखद पहलू है। यह बात शिविर के शुभारंभ मौके पर अतिथियों ने कही। शुभारंभ मौके पर जिपं अध्यक्ष कविता मीणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी।जबकि सीएमएचओ डॉ एआर करोरिया, सिविल सर्जन डॉ आरबी गोयल, बड़ौदा के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष डॉ गोपाल आचार्य, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र जाट, वरिष्ठ भाजपा नेता मूलचन्द्र रावत, पूर्व नपाध्यक्ष दौलतराम गुप्ता,भाजपा नेता महावीर सिंह सिसोदिया,रितेश तोमर आदि कई लोग बतौर अतिथि मौजूद थे।
मूंडला में भी लगेगा रक्तदान शिविर
नजदीकी गांव मूंडला में भी रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। योग प्रचारक राधेश्याम मीणा ने शिविर के शुभारंभ मौके पर बताया कि मूंडला गांव में जल्द ही रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।
Published on:
13 Mar 2020 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
