
,,,,
ग्वालियर. ग्वालियर में एक युवक ने मां और बेटी दोनों को ही धोखा दिया। युवक झूठे प्यार का नाटक कर एक तरफ जहां बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाता रहा तो वहीं दूसरी तरफ युवती की मां को इस बात का भरोसा दिलाता रहा कि वो उनकी बेटी से शादी जरुर करेगा। इस तरह से मां-बेटी का विश्वास जीतकर युवक करीब ढाई साल तक अपने गलत इरादों को पूरा करता रहा और अब शादी के वादे से मुकर गया। आरोपी युवक के खिलाफ अब युवती ने पुलिस में रेप की शिकायत दर्ज कराई है।
दगाबाज दोस्त का झूठा प्यार
शहर के हजीरा इलाके में रहने वाली 22 साल की निकिता (बदला हुआ नाम) ने प्यार में मिले धोखे के बाद पुलिस में प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिसमें निकिता ने बताया है कि पिंटो पार्क के रहने वाले गुलशन तोमर नाम के युवक से उसकी पहचान थी। कुछ दोनों बाद दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई और वो मिलने लगे। निकिता के मुताबिक करीब ढाई साल पहले गुलशन ने उसे मिलने के बहाने एक होटल में बुलाया। वो होटल में गुलशन से मिलने पहुंची तो पता चला कि गुलशन ने कमरा बुक कर रखा है। गुलशन उसे कमरे में ले गया और उसके साथ रेप किया। उसने जब अपने साथ हो रही ज्यादती का विरोध किया तो गुलशन ने उसे भरोसा दिलाया कि वो कुछ समय बाद उससे शादी करेगा।
गर्लफ्रेंड की मां को भी दिया धोखा
निकिता (बदला हुआ नाम) को अपनी हवस का शिकार बनाने के बाद गुलशन ने अपने जुर्म को छिपाने के लिए ऐसी चाल चली जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते। एक दिन गुलशन निकिता को भरोसे में लेकर उसकी मां के पास गया। जहां उसने निकिता की मां को भरोसा दिलाया कि वो निकिता से प्यार करता है और जल्द ही उसके साथ शादी करेगा। वो अपने परिवारवालों से भी निकिता से रिश्ते के बारे में बात करने वाला है। जिससे निकिता की मां भी उसके झांसे में आ गई और इसके बाद कई बार आरोपी गुलशन ने निकिता को शादी का वादा कर अपनी हवस का शिकार बनाया।
शादी से मुकरा तो हुआ धोखे का एहसास
पीड़िता निकिता (बदला हुआ नाम) ने बताया कि गुलशन ने झूठ बोलकर उसके साथ ढाई साल तक शारीरिक शोषण किया। अब वह शादी की जिद पर आई तो गुलशन ने उसे पत्नी बनाने से मना कर दिया और शादी के वादे से साफ मुकरते हुए शादी करने से मना कर दिया। जिसके बाद उसे प्यार में मिले धोखे का एहसास हुआ और वो आरोपी गुलशन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी गुलशन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
देखें वीडियो- सिरफिरे आशिक ने वीडियो बनाकर टीआई की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी
Published on:
15 Mar 2023 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
