2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्लफ्रेंड की हुई सगाई तो प्रेमी ने मंगेतर को भेज दिए अश्लील वीडियो, टूटा रिश्ता

प्रेमी की हरकत से रिश्ता टूटने के बाद युवती पहुंची थाने और दर्ज कराई शिकायत...

2 min read
Google source verification
gwalior.jpg

ग्वालियर. ग्वालियर में एक लड़की की सगाई उसके ही प्रेमी ने तुड़वा दी। मामला महाराजपुरा इलाके का है जहां गर्लफ्रेंड की सगाई दूसरे युवक से होने से नाराज प्रेमी ने पहले तो युवती को शादी न करने के लिए धमकाया लेकिन जब बात नहीं बनी तो आरोपी प्रेमी ने युवती के साथ प्रेम संबंध के दौरान ली गई तस्वीरें और आपत्तिजनक वीडियो उसके होने वाले मंगेतर को भेज दिए। जिसके कारण लड़के ने शादी तोड़ दी, इतना ही नहीं जब युवती ने प्रेमी की इस हरकत का विरोध किया और उसके परिवारवालों के पास शिकायत लेकर पहुंची तो परिवारवालों ने भी बेटे के गलत काम का साथ दिया और उल्टे उसके साथ ही मारपीट कर दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

प्रेम ने तुड़वाई प्रेमिका की शादी
मामला महाराजपुरा इलाके के आदित्यपुरम का है जहां रहने वाली 26 साल की स्नेहा (बदला हुआ नाम) एमएससी की छात्रा है। स्नेहा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उसकी दोस्ती बलराम नगर के रहने वाले सत्यप्रकाश राजपूत से हुई थी। सत्यप्रकाश ने शे झांसे में लिया और एक दिन घुमाने ले गया। जहां उसने उसके कुछ अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए। बीते दिनों जब स्नेहा की सगाई की परिवारवालों ने दूसरी जगह तय कर दी तो सत्यप्रकाश उसे शादी न करने के लिए ब्लैकमेल करने लगा। उसने धमकी दी कि अगर किसी और से शादी की तो वो अश्लील तस्वीरें और फोटो वायरल कर देगा। स्नेहा ने बताया कि वो सत्यप्रकाश की धमकी से नहीं डरी और उससे बातचीत करना बंद कर दी। इसके बाद सत्यप्रकाश ने कहीं से उसके होने वाले मंगेतर का नंबर अरेंज कर लिया और उसे वो अश्लील फोटोज व तस्वीरें भेज दीं जिन्हें देखने के बाद मंगेतर ने शादी तोड़ दी।

यह भी पढ़ें- धनतेरस पर धन लेते ही पकड़ाया भ्रष्ट अधिकारी, 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बात करने गई तो बहन-भाई ने पीटा
सगाई टूटने के बाद स्नेहा अपनी मां को लेकर सत्यप्रकाश के घर पर शिकायत करने पहुंची, लेकिन यहां पर सत्यप्रकाश नहीं मिला और उसकी बहन व भाई से शिकायत करने पर उन्होंने मां व बेटी को जमकर चांटे मारे और धमकी दे दी। मारपीट व धमकी का शिकार पीडि़ता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर छेड़छाड़ व मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें- डॉक्टर साहब ने कर दी बड़ी गड़बड़, दर्द से बेहाल मरीज पहुंचा थाने