13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमिका का फोटो जेब में रख प्रेमी ने 13 बार काटी कलाई की नस फिर उठाया ऐसा कदम

प्रेमिका का फोटो जेब में रख प्रेमी ने 13 बार काटी कलाई की नस फिर उठाया ऐसा कदम

2 min read
Google source verification
youth

प्रेमिका का फोटो जेब में रख प्रेमी ने 13 बार काटी कलाई की नस फिर उठाया ऐसा कदम

ग्वालियर। जिदंगी से तंग आकर लोडिंग वाहन चालक ने कलाई की नसें काट कर सुसाइड करने की कोशिश की,लेकिन नस पर गहरा ब्लेड चलाने में उसके हाथ कांपे तो फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।उसकी जेब प्रेमिका का फोटो निकला है। इसलिए अंदेशा है कि मोहब्बत में नाकाम होने पर उसने सुसाइड किया है। पुलिस ने बताया काला सैय्यद,जनकगंज में आशू खां (24) ने सुसाइड कर लिया। आशू पेशे से लोडिंग वाहन चालक था। उसने रात में फांसी लगाई। सुबह घरवालों को शव फंदे पर टंगा मिला।

यह भी पढ़ें : Boyfriend की सुसाइड का लाइव वीडियो देख रही थी प्रेमिका,खबर पढ़ कांप जाएगी आपकी रूह

आशू के कमरे और कपड़ों की तलाशी में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उसकी कलाई पर बाएं हाथ की कलाई पर ब्लेड कटिंग के 13 निशान मिले हैं। परिजन ने पुलिस को बताया मंगलवार आशू को पड़ोस की युवती से इश्क था। लेकिन धर्म अलग होने की वजह से दोनों की शादी नहीं हो सकती थी। इसलिए आशू परेशान था।

यह भी पढ़ें : चार महीने बाद फिर शुरू हुआ बोट क्लब,पहले ही दिन उमड़ा यूथ

प्रेमिका के परिजन ने उसे हिदायत दी थी कि आशू से ताल्लुक रखने की जरूरत नहीं है। इससे आशू परेशान था। मंगलवार शाम तक वह ठीक था। उसके हाथ पर कोई चोट का निशान नहीं था। रात को कमरे में जाकर उसने करीब 13 बार कलाई की नस काटने की कोशिश की फिर फांसी लगा ली।

यह भी पढ़ें : शहीदों के परिजनों का घर जाकर किया जाएगा सम्मान,मिलेंगे एक करोड़ रुपए

ब्लेड चलाने की हिम्मत नहीं कर सका
परिजनों ने बताया कि वह पहले भी खुदकुशी की कोशिश कर चुका है। लेकिन बच गया। इस बार उसने पहले नस में गहरा ब्लेड चलाने की हिम्मत की लेकिन वह ब्लेड चलाने की हिम्मत नहीं कर सका। इससे परेशान होकर दूसरे दिन भी वह काम पर नहीं गया और पूरे दिन वह घर में ही गुमसुम रहा। रात को प्रेमिका का फोटो जेब में रखकर उसने फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।