24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौकरी जाते ही बदले गर्लफ्रेंड के तेवर, फिर एक दिन फ्लैट में मिली लाश

लिव इन में रहने वाली गर्लफ्रेंड की हत्या करने वाला आरोपी बॉयफ्रेंड गिरफ्तार...

2 min read
Google source verification
gwalior_girlfriend.jpg

ग्वालियर. जिस व्यक्ति के प्यार में महिला ने अपने पति को छोड़ा उसी शख्स ने मोहब्बत के साथ ही महिला का कत्ल कर डाला। मामला ग्वालियर का है जहां 10 दिन पहले हुई सीता थापा नाम की महिला की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। सीता का कातिल उसका ही लिव इन पार्टनर शेरू थापा निकला है। बता दें कि सीता थापा की लाश उसके ही फ्लैट पर न्यूड हालत में खून से लथपथ हालत में मिली थी। गला काटकर उसकी हत्या की गई थी।

गर्लफ्रेंड मारती थे ताने, इसलिए मार डाला
वारदात के बाद से सीता थापा के साथ लिव इन में रहने वाला उसका बॉयफ्रेंड शेरू थापा फरार था इसलिए पुलिस को उस पर शक था। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि शेरू थापा बस स्टैंड पर देखा गया है इस आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर पुलिस ने आरोपी शेरू थापा से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि दो साल पहले कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान उसकी नौकरी चली गई थी और तब से गर्लफ्रेंड सीता ही उसे पाल रही थी। उसके बेरोजगार होते ही सीता के तेवर बदल गए थे, वो बार-बार इस बात का एहसास उसे दिलाती थी कि वो उसे पाल रही है। जब भी शराब पीकर घर आता सीता उसे दुत्कारती थी बस इसी बात से नाराज होकर उसने सीता की हत्या कर दी। आरोपी ने बताया कि वारदात के दिन भी सीता ने उसे दुत्कारा था जिसके बाद उसने चाकू से उसका गला काट दिया और फरार हो गया था।

यह भी पढ़ें-होटल में काम करने वाले युवक के खाते में आए 5 करोड़ रुपए, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे हैरान

27 फरवरी को फ्लैट में मिली थी न्यूड लाश
बता दें कि 27 फरवरी की रात हजीरा थाना इलाके की पीएचई कॉलोनी के एक फ्लैट से बदबू आने पर आस पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस घर पहुंची तो सीता थापा की न्यूड लाश बरामद हुई थी जो सड़ने लगी थी। तफ्तीश के दौरान पता चला था कि सीता अपने पति को छोड़कर करीब 7 साल से शेरू के साथ लिव इन में रह रही थी। वहीं बॉयफ्रेंड शेरू थापा ने सीता के प्यार के कारण अपनी पत्नी को छोड़ दिया था।

यह भी पढ़ें- दरिंदा लूटता रहा आबरू और वो बनाती रही वीडियो, विश्वासघात की हैरान कर देने वाली घटना