
ग्वालियर. ग्वालियर में पुलिसकर्मियों की सूझबूझ से एक युवती की जान बच गई। युवती किले के सुसाइड प्वाइंट पर सुसाइड करने के इरादे से पहुंची थी लेकिन वक्त पर मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल-100 में तैनात पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ से युवती को समझाया और कूदने से रोका। युवती की काउंसलिंग करने के बाद उसे परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है। युवती ने बताया कि उसके बॉयफ्रेंड ने उसे चांटा मारा था जिसके कारण वो दुखी थी और जान देना चाहती थी।
लड़की को मनाने में पुलिसवालों का छूटा पसीना
घटना शनिवार शाम की है जब पुलिस को डायल-100 पर सूचना मिली थी कि किले के सुसाइड प्वाइंट की ओर एक युवती रोते हुए जा रही है जो संभवत: सुसाइड कर सकती है। इस सूचना पर तुरंत आरक्षक फिरोज खान, सुमित कुमार और पायलट मौके पर पहुंचे तो देखा कि लड़की सुसाइड करने के लिए जाल पर चढ़ चुकी थी। पुलिस ने समझदारी से काम लिया और लड़की को सुसाइड न करने की बात कहते हुए समझाने लगे। लेकिन काफी देर तक युवती जान देने की जिद पर अड़ी रही।
पुलिस लगातार युवती को समझाती रही और आखिकार करीब दो घंटे बाद युवती जाल से नीचे उतर आई। जिसे बाद में पुलिसकर्मी थाने लेकर पहुंचे जहां उसकी काउंसलिंग की गई और फिर परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।
बॉयफ्रेंड के थप्पड़ मारने से थी नाराज
पूछताछ में पता चला है कि 20 वर्षीय सुहाना (बदला हुआ नाम) किरार इलाके की रहने वाली है। जो डबरा के रहने वाले अनिकेत (बदला हुआ नाम) से प्यार करती है। शनिवार को वो बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए गई थी इसी दौरान बॉयफ्रेंड अनिकेत ने किसी बात पर सुहाना को चांटा मार दिया। ये बात सुहाना को इस कदर नागवार गुजरी कि वो अपनी जान देने निकल पड़ी। हालांकि सुहाना (बदला हुआ नाम) आत्मघाती कदम उठा पाती पुलिस ने उसे सुरक्षित बचा लिया।
देखें वीडियो- किले से गिरा युवक पेड़ पर अटका
Published on:
06 Mar 2022 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
