20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

breaking : प्रेमी बोला मेरे साथ धोखा हुआ,मुझे बचा लो

एडीशनल एसपी के चचेरे भाई की जहर खाने से मौत हो गइ

2 min read
Google source verification
youth suicide

breaking : प्रेमी बोला मेरे साथ धोखा हुआ,मुझे बचा लो

ग्वालियर। एडीशनल एसपी के चचेरे भाई की जहर खाने से मौत हो गइ है। घरवालों का आरोप है उसे जहर खिलाकर हत्या की गई है। क्योंकि मौत से पहले तबियत बिगडऩे पर उसने घरवालों से कहा उसके साथ धोखा हुआ है, उसे बचा लो। घरवाले उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन जान नहीं बचा सके। मुरार पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक लाल टिपारा (मुरार) निवासी जोगेन्द्र कुवेर(२५) पुत्र दाताराम की जहर खाने से मौत हुई है। जोगेन्द्र का भाई जयराज कुवेर एडीशनल एसपी हैं।

यह भी पढ़ें : 40 किमी की दूरी तय करने में लग गए सवा दो घंटे,एंबुलेंस में मरीज ने तोड़ दिया दम

वर्तमान में वह छतरपुर में पदस्थ हैं। जोगेन्द्र सिथौली स्थित एक प्राइवेट कॉलेज में ऑफिस असिस्टेंट था। शनिवार सुबह करीब १०.३० बजे घर से ऑफिस निकल गया। शाम को घर न लोटकर दोस्तों के साथ पार्टी मनाने सिरोल इलाके में फुटी कॉलोनी स्थित ज्योति ढाबा पर पहुंचा। ढाबा के तलघर में बैठकर उसने चिकन खाया, दोस्तों ने शराब पी।

यह भी पढ़ें : किसान आंदोलन : मंडी में किसान ला रहे भरपूर सब्जी, अब बनाई ये रणनीति

पार्टी से लौटते समय तबियत बिगड़ी तो उसने महलगांव के एक दोस्त को फोन कर पूरी बात बताकर उसे घर पहुंचने को कहा। वह घर पहुंचा उसका दोस्त मौजूद मिला। दोस्त उसे छत पर ले गया। लेकिन घबराहट ज्यादा होने पर जोगेन्द्र ने दोस्त से कहा नीचे कमरे में ले चलो। घरवालों ने पूछा तो कहा मेरे साथ धोखा हो गया है, मुझे बचा लो। कुछ देर बाद उसे खून की उल्टियां होने लगी। घरवाले मुरार अस्पताल लेकर आए। डॉक्टर ने गंभीर हालत देखकर जेएएच भेज दिया। लेकिन जेएएच में इलाज शुरू होता रविवार तड़के ३ बजे उसकी मौत हो गई। पिता दाताराम ने बताया पार्टी में जोगेन्द्र के साथ रॉविन, शुभम सहित ३ दोस्त थे।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : बेकाबू कार ने नप उपाध्यक्ष और शिक्षक को कुचला,लोगों में मची भगदड़

लड़की से चल रहा था प्रेम प्रसंग
सूत्रों का कहना है जोगेन्द्र का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिनों बाद उससे शादी करने वाला था। उसके घरवाले शादी को तैयार थे, लेकिन लड़की के घरवाले राजी नहीं थे। इसको लेकर विवाद भी हुआ था। घरवालों को शक है कि किसी ने जोगेन्द्र के खाने में जहर मिलाया है।

यह भी पढ़ें : गजक कारोबारी का शव सागरताल में मिला,ससुर ने बताई यह सच्चाई

एएसआई को नहीं दिखाए फोटेज
ज्योति ढाबे पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। जहां जोगेन्द्र और उसके दोस्तों ने खाना खाया था। फोटेज के लिए मुरार थाने के एएसआइ तुलाराम उस ढाबे पर पहुंचे। लेकिन उन्हें फोटेज नहीं दिखाए गए। बल्कि उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसकी शिकायत एएसआइ ने अपने अधिकारियों से की है। बताया जाता है सोमवार को फोटेज के लिए पुलिस दोबारा ढाबे पर जाएगी।

यह भी पढ़ें : तराई करते समय मकान की दीवार गिरी, दो लोग दबे

"जोगेन्द्र की जहर खाने से मौत हुई है। ढाबे पर हुई पार्टी में उसके साथ कौन दोस्त थे, पता लगाया जा रहा है। फिलहाल मर्ग कायम किया है।"
एमएम मालवीय, टीआई मुरार थाना