
broad gauge train route between gwalior to sheopur close soon
रवीन्द्र सिंह कुशवाह @ मुरैना
ग्वालियर से श्योपुर के बीच चल रहे नैरोगेज ट्रैक को ब्रॉडगेज में बदलने से ही कई स्टेशन इस टै्रक पर से हट जाएंगे। इसमें पांच स्टेशन हटाए जाने की जानकारी का खुलासा सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी के तहत हुआ है। जिसमें घोसीपुरा, मोतीझील, मिलावली, थरा और सिकरौदा स्टेशन के नाम ब्रॉडगेज टै्रक की सूची से गायब हैं। फिलहाल प्रोजेक्ट के पूर्ण होने को लेकर भी कोई तारीख निश्चित नहीं है, लेकिन 5 साल का समय इसमें लग सकता है। ग्वालियर-श्योपुर मार्ग पर स्टेशनों की संख्या भी 28 से घटकर 23 रह जाएगी। कार्यालय मुख्य इंजीनियर (निर्माण) मध्य उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद ने एक आरटीआई के तहत 23 दिसंबर 2019 को यह जानकारी दी है।
राजनीतिक मुद्दा रही है यह परियोजना
मुरैना से लोकसभा का चुनाव लडऩे आए वर्तमान केंद्री मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने इसी टे्रन से श्योपुर तक यात्रा की थी। बाद में मार्च 2010 में केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल, केएच मुनियप्पा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ श्योपुर से सबलगढ़ तक यात्रा की थी। वहीं 22 मई 2016 से योगेश उपाध्याय कैमाराकलाँ द्वारा ब्रोडगेज आन्दोलन समिति के बैनर तले चलाए जा रहे अभियान से ठंडे बस्ते मैं पड़े इस प्रोजेक्ट को पुन्ह ऊर्जा मिली। वर्तमान में इस टै्रक पर 5 ट्रेन संचालित होती हैं और लगभग 6 हजार यात्री यात्रा करते हैं।
एक कहानी यह भी
हालांकि इसके पहले नवंबर माह में इस प्रोजेक्ट की लंबाई ग्वालियर से श्योपुर तक 187.53 किमी से बढ़ाकर राजस्थान के कोटा तक बढ़ाकर 284 किमी करने की बात कही गई थी। लेकिन रेलवे के इलाहाबाद मंडल ने वर्तमान परियोजना में किसी भी प्रकार के परिवर्तन से इनकार किया है।
रास्ते में आएंगे स्टेशन
वर्तमान योजना अनुसार ग्वालियर छोर की और से पहला रेलवे स्टेशन मुरैना जिले में नया बामौर गांव होगा। उसके बाद अम्बिकेश्वर, सुमावली, जौरा-अलापुर, भट्पुरा, कैलारस, सेमई, पीपलवाली चौकी, सबलगढ़, रामपहाड़ी, विजयपुर रोड, कैमाराकलां रोड भी मुरैना जिले के स्टेशन होंगे। श्योपुर जिले में वीरपुर, सिल्लीपुर, इकडौन, टर्राकलां, सिरोरी, खोजीपुरा, सिरोनी, खोजीपुरा, दुर्गापुरी, गिरधरपुर, दांतरदा और आखिरी स्टेशन श्योपुरकलां होगा।
2912.96 करोड़ का प्रोजेक्ट
ग्वालियर से श्योपुर के बीच नेरोगेज ट्रैक की कुल लंबाई 199 किमी है। ब्रॉडगेज में यह दूरी घटकर 187.53 किमी रह जाएगी। आरटीआई कार्यकर्ता योगेश उपाध्याय ने इस संबंध में 13 नवंबर-19 को रेल प्रशासन से इसकी जानकारी मांगी थी। 2912.96 करोड़ के इस प्रोजेक्ट की लागत व लंबाई में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है। वर्तमान में इस प्रोजेक्ट पर बानमोर के आसपास मिट्टी कार्य कराया जा रहा है।
Published on:
05 Jan 2020 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
