
Bronchiolitis viral
Bronchiolitis viral : पिछले कुछ दिनों बढ़ी सर्दी का असर अब दिखाई देने लगा है। इससे लोगों को कोई न कोई बीमारी इस मौसम में हो रही है। इस समय सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों को हो रही है। उनमें ब्रोंकाइटिस(Bronchiolitis viral) की परेशानी ज्यादा बढ़ गई है। सर्दी बढ़ते ही अब जेएएच की ओपीडी में बच्चों की संया भी तेजी से बढ़ रही है। इसमें चालीस फीसदी तक बच्चे इसी से पीड़ित आ रहे हैं। इस समय कंपकंपी छुड़ा देने वाली सर्दी बच्चों की सेहत बिगाड़ रही है। इसमें ज्यादातर बच्चों की सांस की नली सिकुड़ जाती है।
बच्चों को हाफनी के साथ सांस फूलने लगती है। इसके अधिकांश लक्षण निमोनिया जैसे होते हैं। इस तरह की समस्या सबसे ज्यादा एक साल तक के बच्चों में ज्यादा आ रही है। कुछ बड़ी उम्र के बच्चे भी अस्पतालों में आ रहे हैं। इसमें इस समय केआरएच में भी बच्चे भर्ती हो रहे हैं।
● घर में किसी को सर्दी हो तो बच्चों को दूर रखें।
● बच्चों की नाक साफ करके रखें।
● बच्चों को सर्दी के हिसाब से पर्याप्त गर्म कपड़े पहनाकर रखें।
● धूप निकलने के बाद ही बच्चों को कमरे से बाहर निकालें।
● ठंडी चीजों का सेवन कतई न कराएं।
Published on:
20 Jan 2025 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
