20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धू धू कर जल उठी 40 यात्रियों से भरी वीडियो कोच बस, मच गया कोहराम

फंसे रह गए यात्री, खिड़कियों के कांच तोड़कर निकाला

less than 1 minute read
Google source verification
bus_10jan.png

फंसे रह गए यात्री, खिड़कियों के कांच तोड़कर निकाला

ग्वालियर. एमपी के ग्वालियर के यात्रियों को लेकर पुरी पहुंची एक बस में आग लग गई. वीडियो कोच बस में एकाएक धुआं उठा और आग लग गई. बस धूं—धूं कर जल उठी. बस में कोहराम मच गया. कई यात्री फंसे रह गए जिन्हें खिड़कियों के कांच तोड़कर निकाला. हालांकि सभी यात्री सुरक्षित बताए जाते हैं पर वीडियो कोच बस के साथ सारा सामान खाक हो गया.

ग्वालियर के तीर्थ यात्रियों को लेकर जगन्नाथ पुरी पहुंची बस में आग लग गई। आग लगते ही बस में सवार 40 यात्रियों में अफरातफरी मच गई। यात्री सामान छोड़कर जान बचाने की कोशिश में लग गए। कुछ खिड़कियों के कांच तोड़ निकले। हादसे में बस पूरी तरह जल गई। राहत यह है सभी यात्री सुरक्षित हैं।

बस चार धाम की यात्रा पर निकली थी। सोमवार को जब बस यहां खड़ी हुई थी, तो धुआं उठा और आग लग गई। स्थानीय लोगों ने यात्रियों को निकाला। आग बुझाने का प्रयास किया। मौके पर पहुंचे भाजपा नेता संबित पात्रा ने राहत बचाव कार्य का जायजा लिया। यात्रियों को ढांढस बंधाया।

दर्शन से पहले हादसा शॉर्ट सर्किट से हुआ
यात्री जब वीडियो कोच बस से पुरी पहुंचे तो दर्शन के लिए उतरने से पहले आग लग गई। अचानक आग लगने से यात्री घबरा गए। किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

यात्री सुरक्षित, हादसे के दौरान रोने लगे
बस में यात्रा करने वाली सभी लोग सुरक्षित बच गए। हालांकि इस हादसे को लेकर वे सभी दुखी हो गए। सामान जल गया और उनके सामने मुसीबत आ गई। इसको देख यात्रियों के आंसू आ गए। उन्होंने अपने परिजन को इसकी सूचना दी।