21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

21 को शहर में होंगे रतन टाटा, सिंधिया फोर्ट स्कूल का 119 वां स्थापना दिवस

अपने 119 वें स्पाथना दिवस पर सिंधिया स्कूल फोर्ट में मुख्य अतिथि विश्व की जानी-मानी हस्ती टाटा गु्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा उपस्थित होंगे। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Gaurav Sen

Oct 05, 2016

ratan tata

ratan tata

ग्वालियर। सिंधिया स्कूल फोर्ट का 119 वां स्थापना दिवस 21 अक्टूवर को सेलिब्रेट होने जा रहा है। अपने स्थापना दिवस को खास बनाते हुए इस बार स्थापना दिवस समारोह तीन दिन तक चलेगा जो कि 20 अक्टूबर से लेकर 22 अक्टूबर तक चलेगा। अपने 119 वें स्पाथपा दिवस पर सिंधिया स्कूल फोर्ट में मुख्य अतिथि विश्व की जानी-मानी हस्ती टाटा गु्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा उपस्थित होंगे।


तीन दिनों के सेलिब्रेसन में 20 अक्टूबर को ओल्ड स्टूडेंट्स के साथ पैरेंट्स के लिए कल्चरल प्रोग्राम किए जायेंगे। जिसमें चीफ गेस्ट प्रियदर्शिनी राजे सिंधियां होंगी। जिसमें शाम को इंग्लिस ड्रामा का मंचन स्कूल स्टूडेंट्स करेंगे। 21 अक्टूबर को स्थापना दिवस के मौके पर रतन टाटा मुख्य अतिथि होंगे।



कार्यक्रम में स्कूल के ओल्ड स्टूडेंट्स को माधव अवॉर्ड-2016 दिया जाएगा। शाम 4 बजे से एग्जीबिशन का शुभारंभ होगा। इसके बाद कल्चरल प्रोग्राम होगा। तीसरे दिन और आखिरी दिन 22 अक्टूबर को ओल्ड स्टूडेंट्स के लिए दोपहर में क्रिकेट मैच और शाम को कल्चरल प्रोग्राम होंगे।

ये भी पढ़ें

image