
ग्वालियर। शहरी क्षेत्र में जल संकट के मद्देनजर ककेटो-पेहसारी बांध से तिघरा तक पानी लाने का जिम्मा नगर निगम को सौंपा है, इसके आदेश राज्य शासन ने जारी कर दिए हैं। जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव की चिठ्ठी के बाद ये फैसला लिया गया है। निगम को जल ससंाधन और जिला प्रशासन की तरफ से आधिकारिक चिठ्ठी भेज दी गई है।
इसके प्रबंध करने के लिए सेल फोन पर दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक नगर निगम सोमवार या मंगलवार को टेंडर जारी करने की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। फिलहाल शासन के इस आदेश से अब तय हो गया है कि ऊपर बताए गए दोनों बांधों से तिघरा तक अधिकतम पानी लाकर जल संकट दूर किया जा सकेगा।
गौरतलब है कि पहले जिला प्रशासन ने जल संसाधन विभाग को पानी लाने की तैयारी करने को कहा था। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अफसरों ने इस संदर्भ में विभागीय प्रमुख सचिव पंकज अग्रवाल से मार्गदर्शन मांगा था। प्रमुख सचिव अग्रवाल ने अधीनस्थ अफसरों को और कलेक्टर ग्वालियर को निर्देशित किया है कि विभाग सिर्फ पानी देगा। इस पर शासन ने निगम को ये जिम्मेदारी सौंपी है। जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव ने साफ कर दिया है कि ककेटो में १४०० एमसीएफटी और पेहसारी में 900 एमसीएफटी का डेड स्टोरेज है। कुल २४०० एमसीएफटी पानी ग्वालियर के लिए दिया जा सकता है। गौरतलब है कि इससे पहले 2001 और 2008 में ककेटो से तिघरा तक ककेटो-नून पिक वियर सांक सिस्टम से पानी लाया गया था। २००८ में पानी जल संसाधन विभाग लाया था और2001में नगर निगम।
1500 एमसीएफटी आएगा पानी
एक्सपटर्स के मुताबिक, ककेटो से तिघरा तक बमुश्किल 1500-1600 एमसीएफटी पानी भी आ गया तो इसे बड़ी सफलता माना जाएगा। दरअसल पानी को खुली नदी में छोड़ते समय सबसे ज्यादा लॉस होगा। पानी लाने में अधिकतम 40 और न्यूनतम 25 फीसदी लॉस होना तय है। पन्द्रह सौ एमसीएफटी पानी आ जाने पर एक दिन छोड़कर पूरे साल पानी मिलेगा।
निगम को जिम्मेदारी
ककेटो-पेहसारी से तिघरा तक नगर निगम पानी लाएगा। इस संबंध में विभागीय पीएस ने हमें दूरभाष पर निर्देशित किया है। विभाग ने संबंधित लोगों को भी बता दिया है कि निगम पानी लेकर आए।
एनपी कोरी, मुख्य अभियंता, यमुना जल कछार, जल संसाधन विभाग, ग्वा.
Published on:
20 Aug 2017 08:59 am

बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
