
कैट प्रत्येक बाजार में लगायेगा नि:शुल्क उद्यम आधार शिविर
ग्वालियर. कैट ने ग्वालियर लोहा व्यवसायी संघ एवं गहना ज्वेलर्स सराफा बाजार के सहयोग से मंगलवार को लोहिया बाजार में नि:शुल्क उद्यम आधार शिविर रखा था। इस शिविर में 35 व्यापाारियों ने उद्यम आधार बनवाए। शिविर का शुभारंभ गहना ज्वैलर्स के संचालक अजय मंगल, लोहा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष संजय कट्ठल, सचिव निर्मल जैन, कैट जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता और दाल बाजार व्यापार समिति अध्यक्ष गोकुल बंसल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर कैट प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने कहा कि ग्वालियर लोहा व्यवसायी संघ ने जो पहल की है वह सराहनीय है। प्रत्येक बाजार की एसोसिएशन एवं व्यापारिक संगठनों को आगे आकर अपने अपने बाजार के व्यापायिों का उद्यम आधार पंजीयन कराना चाहिये। गहना ज्वेलर्स सराफा बाजार के संचालक अजय मंगल ने कहा कि व्यापारियों के लिए होने वाली व्यवसायिक गतिविधियां जिससे इसमें लाभ होगा और हमें कैट के साथ मिलकर यह लाभ प्राप्त करना है। निकट भविष्य में दाल बाजार नया बाजार सहित अनेक बाजारों में नि:शुल्क उद्यम आधार शिविर लगाए जाएंगे। सीएससी होल्डर प्रियादास ने लोहिया बाजार के 35 व्यापारियों के नि:शुल्क उद्यम आधार बनाये, जिसके माध्यम से एमएसएमई में व्यापारियों को शामिल होने के जो लाभ है वह प्राप्त हो सकेंगे तथा प्रायर्टी सेक्टर मेें लेण्डिंग का लाभ भी लोहिया बाजार के व्यापारी उठा सकेंगे। इस अवसर पर चंदन अग्रवाल, वीरू गैडा, राजेन्द्र गुप्ता, अशोक जैन, लोहिया बाजार के पूर्व अध्यक्ष राकेश लहारिया आदि उपस्थित थे।
Published on:
15 Sept 2021 09:30 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
