
भोपाल. प्रदेश में शनिवार यानी 25 मार्च से लाड़ली बहना योजना के फार्म भरने की शुरुआत हो जाएगी, जिसके तहत लाड़ली बहना को हर माह 1 हजार रुपए मिलेंगे, यानी उन्हें सालभर में पूरे 12 हजार रुपए मिलेंगे। इस योजना के तहत फार्म भरने में केवल आधार कार्ड और समग्र आईडी की जरूरत होगी, महिलाओं को फार्म भरने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े, इसलिए सरकारी विभाग की टीम ग्रामीण क्षेत्रों में गांवों में और शहरी क्षेत्रों में वार्डों में शिविर लगाकर फार्म जमा करवाएंगी।
फार्म भरने के लिए ये हैं जरूरी दस्तावेज
-आधार कार्ड।
-आयु 23 से 60 वर्ष होना चाहिए।
-समग्र आईडी।
-बैंक खाते की जानकारी।
-ऑनलाइन खींचे जाएंगे फोटो।
-बैंक खाता समग्र आईडी से लिंक जरूरी।
-महिला का विवाहित होना जरूरी।
-विधवा और परित्यागता को भी मिलेगा लाभ।
-परिवार की आमदानी 2.5 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
-परिवार का मतलब पति-पत्नी और अविवाहित बच्चे हैं।
-30 अप्रैल तक भरे जाएंगे फार्म।
-10 जून को खाते में आएगी पहली किश्त।
-कोई फार्म भरने के पैसे मांगे तो 181 पर सीएम से शिकायत करें।
शिवपुरी में लगी आधार कार्ड बनवाने लाइन
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में आधार कार्ड बनवाने के लिए महिलाओं की लाइन लग रही है, यहां अन्य सेंटरों पर आधार कार्ड अपडेट करने की मशीन बंद होने के कारण पोस्ट ऑफिस के बाहर रात 03.30 बजे से महिलाएं पहुंचकर लाइन में लग जाती हैं, यहां लाइन में किसी को परेशानी नहीं हो इस कारण टोकन बांट दिए जाते हैं, ताकि नंबर आने पर उनका आधार अपडेट कर दिया जाए।
ऐसे भराएंगे फार्म
लाड़ली बहना योजना के फार्म भरने के लिए कल यानी 25 मार्च से हर गांव और वार्ड में शिविर लगेगा, फार्म भरने के लिए टीम सुबह से तैनात हो जाएंगी, इसी के साथ हर वार्ड और गांव में मौजूद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका घर घर जाकर महिलाओं के फार्म भरावाएंगी, उन्हें शिविर में पहुंचकर फार्म भरने के लिए कहेगी, ताकि एक भी महिला फार्म भरने से वंचित न रह जाए, हालांकि महिलाएं चिंता नहीं करें, सीएम ने कहा कि वैसे तो 30 अप्रैल तक फार्म भरे जाएंगे, लेकिन जरूरत पड़ी तो तारीख बढ़ा दूंगा।
Published on:
24 Mar 2023 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
