
gwalior
ग्वालियर।खिलाडियों के
नाम पर शहर में निगम का मात्र एक ही पार्क है, जिसमें होटल संचालन के लिए नगर निगम
अहाते का निर्माण करा रही है। ऎसे हालात में दुनिया में ग्वालियर का नाम रोशन करने
वाले कैप्टन रूपसिंह के पार्क को खुर्द-बुर्द करने के खिलाफ शनिवार को कांग्रेसी और
खेल प्रेमी पार्क को बचाने मौके पर पहुंचे और धरना दिया।
मामले का खुलासा
पत्रिका ने 1 सितंबर के अंक में किया था। दरअसल, बाल भवन के सामने व रूपसिंह
स्टेडियम की बाउंड्री के किनारे राजमाता विजयाराजे सिंधिया व तत्कालीन महापौर
भाऊसाहब पोतनीस ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रूपसिंह की प्रतिमा स्थापित करते हुए
पार्क बनाने की नींव 1985 में रखी।
धरना देकर पार्क को मुक्त कराने की मंाग
रखने वालों में दर्शन सिंह, नेता प्रतिपक्ष कृष्ण राव दीक्षित, संजय शर्मा,
चतुर्भुज धनोलिया, अलबेल घुरैया, पाष्ाüद चंदू सेन, पुरूष्ाोत्तम भार्गव, केशव
मांझी आदि शामिल थे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
