
आर्थिक रूप से महिलाओं को सशक्त बनाने का सराहनीय कार्य कर रही है कैट महिला उद्यमी विंग
ग्वालियर. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की महिला विंग उद्यमी महिलाओं के लिए एक सशक्त प्लेटफॉर्म तैयार कर रही है। 28 जनवरी को मप्र एवं उप्र की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कैट के कार्यक्रम में उपस्थित होकर जो मार्गदर्शन दिया, वह हम सबके लिए प्रेरणादायी था। ग्वालियर में सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक संगठन महिलाओं के लिए कार्यरत हैं, लेकिन यह पहला अवसर है जब महिला उद्यमियों को एक मंच पर लाकर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का कार्य कैट कर रही है। यह बात उद्यमी एवं समाजसेवी अनुभा मुकेश अग्रवाल ने महिला उद्यमी डेटा एकत्रीकरण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कही। अनुभा मुकेश अग्रवाल ने कहा कि आज जरूरत है महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनकर परिवार में बराबर की हिस्सेदारी पाने का। जब आर्थिक रूप से एक महिला सशक्त होती है तो घर में होने वाले निर्णय में वो भागीदार बनती है। यदि केवल गृहणी अथवा आर्थिक रूप से कमजोर महिला को कई बार प्रताडऩा का शिकार होना पड़ता है, उसे अपना मन मारकर रहना पड़ता है। हम सबका यह दायित्व है कि हम उद्यम के क्षेत्र में अपने अनुभव के आधार पर आगे आयें और समाज के आर्थिक विकास में हिस्सेदारी बनायें। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद अपने परिवार के व्यापार में आयी और अपनी कंपनी का वार्षिक टर्नओवर 200 करोड़ रुपये तक पहुंचाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने कहा कि महिला उद्यमियों का जो डेटा हम तैयार कर रहे हैं, हमारा उद्देश्य 500 महिला उद्यमियों को एक प्लेटफॉर्म पर लाना है और उसके लिए 15 जनवरी से 31 जनवरी तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शिविर लगाए गये और काफी डेटा कैट महिला विंग के पास प्राप्त हुआ है।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में शिविर संयोजक बबीता डाबर, कृष्णा अग्रवाल, मोनिका मित्तल, अग्रवाल मारवाड़ी समाज, मुरार के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, विजय खंडेलवाल, नरेश जैन, माया अग्रवाल, अनुसुइया गोयल, अनिता अग्रवाल, सारिका अग्रवाल, रमेशचंद बंसल, सत्यवृति गुप्ता, मंजू अग्रवाल, कल्पना अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, मोहिनी अग्रवाल, सुषमा गोयल, मोनिका गोयल, निशा अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
Published on:
29 Jan 2021 10:45 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
