12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सेक्स का कारोबार पकड़ा

सेक्स का कारोबार पकड़ा

2 min read
Google source verification
Action on Tip of the Population

Caught the sex business

ग्वालियर। माधौगंज के गंजीवाला मौहल्ला में सेक्स का कारोबार पकड़ा गया है, धंधा पूजा खटीक चला रही थी। उसके घर से बैतूल से ठेके पर बुलाई गई युवती मिली है। पूजा ने उसे पांच दिन के लिए बुक किया था। हर ग्राहक पर पूजा का कमीशन था। पूजा के घर में सेक्स का कारोबार चलता है कई बार बस्ती के लोग पुलिस को बता चुके थे। शुक्रवार को लोगों ने फिर शिकायत की तो पुलिस ने दविश देकर रंगे हाथ धंधा पकड़ा है।

महिला थाना सीएसपी गीता भारद्वाज ने बताया गंजीवाला मौहल्ला में शकर खटीक की पत्नी पूजा को सेक्स कारोबार संचालित करते हुए पकड़ा है। पुलिस ने रेड की तो पूजा के घर में उदय सिंह पुत्र फतेह सिंह यादव निवासी सौजना गांव तिघरा युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला। तलाशी में उसके पास से 3500 रु मिले थे। घर में पूजा की नौकरानी और उदयसिंह को लेने आया दोस्त भी घर के पास मंडराता हुआ मिल गया। पुलिस पूजा सहित पांचों लोगों को पकड़ कर ले आई। पूजा ने खुलासा किया कि लंबे अर्से से सेक्स का कारोबार संचालित कर रही है। इन दिनों उसने बैतूल से रीना को पांच हजार रुपए रोज पर बुक किया है। हर ग्राहक पर वह एक हजार रुपया कमीशन लेती है। रीना की बुकिंग पहली बार की है। इससे पहले दूसरे शहरों से सेक्स कारोबार के लिए युवतियों को बुलाती रही है।

एजेंट कौन, सवाल पर चुप

पुलिस का कहना है कि घिनौने कारोबार में पूजा का बडा नेटवर्क है। जाहिर है उसके इस धंधे से जुडे लोगों से ताल्लुक हैं जिनके जरिए वह युवतियों की बुकिंग करती है। लेकिन पूछताछ में पूजा और रीना बिचौलियों के नाम का खुलासा नहीं कर रही हैं। रीना बता रही है कि पूजा ने सीधे उससे संपर्क किया था। रोज का पैसा तय होने पर वह पूजा के पास आई है। लेकिन उसकी बात पर भरोसा नहीं किया जा रहा है।

धंधे की लिंक की तलाश

पुलिस के मुताबिक रीना करीब तीन दिन से पूजा के ठिकाने पर थी। उसके पास कितने लोगों का आना जाना रहा है। इसके अलावा इस धंधे में पूजा के साथ और कौन शामिल है। इसका पता लगाया जा रहा है। इसके लिए पूजा के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली जाएगी। इससे पता चलेगा कि उससे कौन संपर्क में रहा है। इसका पता लगाया जा रहा है।